मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड: मुख्य अभियुक्त फरार, अफसरों पर कार्रवाई !

 08 Aug 2018 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड का मुख्य अभियुक्त नेताजी कौन है! अभी तक बिहार की नीतीश सरकार पता नहीं कर पाई है। यह ताज्जुब की बात है। लेकिन पीड़ित लड़कियों ने बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति (नेताजी) को दोषी ठहराया है जिसपर नीतीश सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके विपरीत अधिकारियों पर कार्रवाई की मंशा जता कर लीपापोती की कोशिश कर रही है।

मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड में बिहार सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है!  समाज कल्याण विभाग ने पिछले पांच साल के दौरान मुजफ्फरपुर में पदस्थापित अधिकारियों की सूची उनके गृह जिले की जानकारी के साथ तलब की है। माना जा रहा है कि इन अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में कभी भी आदेश जारी हो सकता है।

विभाग की ओर से पांच साल के दौरान जिले में पदस्थापित अधिकारियों की रिपोर्ट मांगे जाने से कलेक्ट्रेट में खलबली है। विभाग ने पदस्थापित रहे सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक और प्रोग्राम पदाधिकारियों की सूची मांगी है। कहा गया है कि इनकी वर्तमान तैनाती स्थल और गृह जिले के संबंध में भी जानकारी रिपोर्ट में दर्ज की जाए। कलेक्ट्रेट के अधिकारियों का मानना है कि विभाग सामूहिक रूप से सभी अधिकारियों के कार्यकाल में हुई कार्रवाई, आवंटन और भुगतान के संबंध में जांच कराएगी।

आशंका जताई जा रही है कि जिस तरह संबंधित जिलों के बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशकों का निलंबन किया गया है, उसी तरह से इन अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। हालांकि विभाग ने कार्रवाई या जांच के संबंध में अपने पत्र में कुछ भी नहीं कहा है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह जिला बाल संरक्षण इकाई की प्रभारी सहायक निदेशक ललिता कुमारी ने कहा कि विभाग की मांग पर अधिकारियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। इसे बुधवार को मुख्यालय भेज दिया जाएगा।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/