उपचुनाव के नतीजों पर जेडीयू ने कहा, हार के लिए पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें जिम्मेदार

 31 May 2018 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

भारत के 3 राज्यों की 4 लोकसभा सीटों और 9 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जनता दल यूनाइटेड को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

जनता दल यूनाइटेड ने इस हार के लिए पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को जिम्मेदार बताया है। इसके साथ ही जनता दल यूनाइटेड ने एनडीए को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। जनता दल यूनाइटेड के महासचिव के सी त्यागी ने नतीजों के बाद कहा कि पूरे देश में पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ गुस्सा है। इसी गुस्से का असर उपचुनाव में भी पड़ा है। हम अपील करते हैं कि पेट्रोल-डीजल की दामों में कटौती होनी चाहिए।

बता दें जोकीहाट विधानसभा सीट पर राजद के उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने 41,224 वोटों से जीत दर्ज की। राजद की जीत के बाद तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है।

के सी त्यागी ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे एनडीए के लिए चिंता का विषय हैं। एनडीए में अभी सहयोगी अलग-थलग महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो बड़े दल एक साथ आ गए हैं, इसलिए वहां के नतीजे खतरे की घंटी बन सकते हैं।

एनडीए के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आज चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए का साथ छोड़ दिया है, शिवसेवा बीजेपी के खिलाफ ही लड़ रही है। वहीं अकाली दल खुश नहीं है, इंडियन नेशनल लोक दल साथ छोड़ चुकी है, महबूबा मुफ्ती ने भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए को दुरुस्त करने की जरूरत है।

जोकीहाट सीट के बारे में उन्होंने कहा कि ये राजद की जीत नहीं है, ये सीट पहले से ही तसलीमुद्दीन के पास थी। अब उनके बेटे ने पार्टी बदल ली है, इसी वजह से जीत हुई है।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/