समस्तीपुर में 2 रूपये किलो टमाटर, किसान हुए बर्बाद, मुआवजा मिले अन्यथा सड़क पर टमाटर फेकेंगे किसान

 13 Feb 2018 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

बिहार के समस्तीपुर में ताजपुर प्रखंड क्षेत्र एवं आसपास के टमाटर उत्पादक किसान बर्बादी के कगार पर है। उच्च क़्वालिटी का चमकता टमाटर मोतीपुर सब्जी मंडी में 2 रुपये किलो किसानों को बेचना पड़ रहा है। उसमें भी एक रुपया प्रति किलो गद्दी खर्च एवं बाकी बचे एक रुपया भाड़ा ए्वं मजदूरी में समाप्त हो जाता है। इससे किसान का टमाटर तो बिक जाता है, लेकिन उसे खाली हाथ धर लौटना पड़ता है, जबकि टमाटर की फसल तैयार करने में किसानों को बड़ी लागत लगानी पड़ती है।

इस संबंध में गद्दीदार दशरथ सिंह, भाग्यनारायण साह, राजाराम महतो, कमलेश कुमार ऋषिदेव ने बताया कि अधिक मात्रा में गद्दी में टमाटर आने एवं व्यापारी सीमित रहने के कारण ये हाल है। कच्चा सौदा होने के कारण बाहर भेजना भी महँगा एवं कठिन है।

मंडी में उपस्थित किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि 2 रूपये किलो टमाटर बिक रहा है, उत्पादक किसान बर्बाद हो गए, मुआवजा मिले अन्यथा सड़क पर टमाटर फेकेंगे किसान।

भाकपा (माले) प्रखंड सचिव सह इनौस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि टमाटर उत्पादक किसान के समक्ष भूखमरी की स्थिति है। उनका पूँजी बर्बाद हो गया है। ऐसे में प्रशासन मदद करे और सरकारी अनुदान दिया जाए अन्यथा किसान टमाटर के साथ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/