भारतीय सेना ने मेजर लीतुल गोगोई के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए

 25 May 2018 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

भारतीय सेना ने मेजर नितिन लीतुल गोगोई के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। इससे पहले भारत के सेना प्रमुख बिपिन रावत ने आज कहा कि यदि मेजर लीतुल गोगोई किसी अपराध के दोषी पाये जाते हैं तो उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, 23 मई को श्रीनगर में जब मेजर गोगोई 16 साल की एक नाबालिग कश्मीरी लड़की के साथ होटल में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तब होटल में कहासुनी होने पर उन्हें पुलिस ने कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था।

आर्मी चीफ रावत ने आर्मी गुडविल स्कूल जाते समय पहलगाम में संवाददाताओं से कहा, ''यदि भारतीय सेना का कोई भी अधिकारी किसी भी अपराध का दोषी पाया जाता है तो हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे।'' उन्होंने कहा, ''यदि मेजर गोगोई ने कुछ गलत किया है तो मैं आपको आश्वासन देता हूँ कि उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी। यह सजा एक मिसाल कायम करेगी।''

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गोगोई से जुड़ी इस घटना की जांच शुरु कर दी है। पिछले साल कश्मीर में अपने वाहन के बोनट पर एक कश्मीरी युवक को बांधने के कारण मेजर गोगोई के फैसले पर विवाद खड़ा हो गया था। बाद में मेजर गोगोई को क्लीनचिट दे दिया गया था और सरकार ने गोगोई को पुरस्कार भी दिया था।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/