विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 संक्रमण को लेकर दुनिया भर के देशों के रिस्पांस की समीक्षा के लिए पैनल का गठन किया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने जिनेवा में कहा कि रिव्यू पैनल की अध्यक्षता न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री हेलन क्लार्क और लाइबेरिया के राष्ट्रपति एलन जॉनसॉन सरलीफ़ करेंगे। इसे इंडिपेंडेंट पैनल फ़ॉर पैनेडिमिक प्रीपेयर्डनेसे एंड रिस्पांस कहा जाएगा।
डॉ. ट्रेडोस ने कहा कि मौजूदा समय में दुनिया को आपसी सहयोग बढ़ाने की ज़रूरत है ताकि हम लोग मिलकर लाखों लोगों की ज़िंदगी बचा सकें और इस महामारी पर अंकुश लगा पाएं।
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन दबाव में हैं क्योंकि अमरीका लगातार डब्ल्यूएचओ पर आरोप लगाता रहा है कि संगठन ने समय रहते यानी चीन में संक्रमण फैलते वक्त उचित भूमिका अदा नहीं की। अमरीका ने डब्ल्यूएचओ पर चीन का पक्ष लेने का आरोप भी लगाया है।
डब्ल्यूएचओ ने रिव्यू पैनल के गठन की घोषणा मई महीने में की थी। यह पैनल महामारी को लेकर ना केवल डब्ल्यूएचओ की तैयारियों का जायज़ा लेगा बल्कि अलग अलग देशों की कोशिशों का भी आकलन करेगा।
इस सप्ताह की शुरुआत में अमरीका ने आधिकारिक तौर पर डब्ल्यूएचओ से अलग होने की जानकारी संयुक्त राष्ट्र को दी है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा में 50 से ज़्यादा लोगों को मार डाला, क़तर पर हमले से क्षेत्र मे...
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित