उत्तर कोरिया ने समुद्र में दो मिसाइलें एक साथ दागीं हैं। बीते कुछ सप्ताह में उत्तर कोरिया की ओर से दागी गई ये पांचवीं मिसाइल है।
दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि ये कम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइल हैं।
अगर इस बात की पुष्टि होती है तो ये परीक्षण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन होगा।
इस परीक्षण के कुछ देर पहले ही अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्हें उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की तरफ़ से एक बेहद ख़ूबसूरत ख़त मिला है।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन, अमरीका-दक्षिण कोरिया के मौजूदा संयुक्त सैन्य अभ्यास को लेकर खुश नहीं थे।
ये दोनों मिसाइलें दक्षिण हैंमयोंग प्रांत के पूर्वी शहर हमहुंग के पास से दागी गईं और फिर यह पूर्वी कोरियाई प्रायद्वीप के जापान सागर में गिरीं।
इन दोनों मिसाइलों को स्थानीय समयानुसार 05 बजकर 34 मिनट पर और 05 बजकर 50 मिनट पर दागा गया। इन दोनों ने क़रीब चार सौ किलोमीटर दूरी तय की।
दक्षिण कोरियाई सेना ने एक बयान में कहा है कि ये मिसाइल मैक 6.1 की तुलना में ज़्यादा तेज़ गति के साथ अधिकतम 48 किलोमीटर की ऊंचाई तक गईं।
जून में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम के बीच मुलाक़ात हुई थी जिसमें परमाणु निरस्त्रीकरण समझौते को दोबारा से शुरू करने की बात हुई थी लेकिन उसके बाद से ही उत्तर कोरिया लगातार एक के बाद एक मिसाइल और रॉकेट का परीक्षण कर रहा है।
इस मिसाइल लॉन्च के कुछ वक़्त पहले ही अमरीकी राष्ट्रपति ने एक पत्र का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि किम ने उन्हें एक बेहद ख़ूबसूरत चिट्ठी लिखी है।
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से मुख़ातिब हुए ट्रंप ने कहा कि यह बहुत सकारात्मक चिट्ठी थी।
उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि हम एक बार और मिलेंगे। उन्होंने वाक़ई में तीन पेज की एक ख़ूबसूरत चिट्ठी लिखी है ... मतलब मेरा कहना है कि यह शुरू से लेकर अंत तक ख़ूबसूरत है - एक बेहद ख़ूबसूरत चिट्ठी।''
उत्तर कोरिया ने अमरीका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास को लेकर नाराज़गी जताई है।
हालांकि मुख्य सैन्य अभ्यास 11 अगस्त से शुरू होगा लेकिन धीरे-धीरे महत्वपूर्ण तैयारियां शुरू हो गई हैं।
यह संयुक्त सैन्य अभ्यास मुख्य रूप से कंप्यूटर-सिम्युलेटेड है।
यह सैन्य अभ्यास अमरीका और दक्षिण कोरिया के बीच हुए पिछले अभ्यासों की तुलना में कम महत्वपूर्ण है। पर दूसरी ओर उत्तर कोरिया इसे उकसाने वाली कार्रवाई मान रहा है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा में 50 से ज़्यादा लोगों को मार डाला, क़तर पर हमले से क्षेत्र मे...
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित