सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना संकट क्यों गहराया?

 05 Jul 2020 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

सऊदी अरब में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर दो लाख से ज़्यादा हो गए हैं। पड़ोस के देश संयुक्त अरब अमीरात में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50 हज़ार पार कर गई है।

पिछले महीने ही अरब जगत की इन दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया था। दोनों ही देशों में 15 मार्च के आस-पास लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदियां लागू की गई थीं।

यहां धीरे-धीरे पाबंदियां हटाने का फैसला किया गया था और कारोबार और सार्वजनिक जगहों को फिर से खोल दिया गया था। खाड़ी के दूसरे देशों में लॉकडाउन में छूट दी जाने लगी थी।

हालांकि कुवैत में आंशिक कर्फ़्यू जारी रखने का फ़ैसला किया गया है। बहरीन और ओमान में तो ऐसी कोई पाबंदी नहीं लगाई गई थी। खाड़ी के देशों में सऊदी अरब कोरोना संकट से सबसे ज़्यादा प्रभावित है।

शुक्रवार को सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण के 4100 मामले दर्ज किए गए थे और शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 205,929 हो गई। सऊदी अरब में कोरोना महामारी के कारण 1858 लोगों की मौत भी हुई है।

15 जून के आस-पास सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण के रोज़ दर्ज किए जाने वाले मामले 4000 पार कर गए थे लेकिन बाद में इसमें गिरावट देखी गई थी।

संयुक्त अरब अमीरात में मई के आख़िर में रोज़ाना 900 के आस-पास कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे थे, लेकिन हाल के दिनों में ये आंकड़ें गिरकर 300 से 400 के आस-पास पहुंच गए थे।

पर शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना संक्रमण के 600 और शनिवार को 700 से ज़्यादा मामले दर्ज किए थे। वहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 50,857 हो गई है जबकि कोरोना के कारण 321 लोगों की मौत भी हुई है।

संयुक्त अरब अमीरात के प्रमुख व्यापारिक केंद्र दुबई में सात जुलाई से विदेशी यात्रियों को आने की इजाजत दी जा रही है।

हालांकि पूरे संयुक्त अरब अमीरात में ये छूट नहीं दी गई है। खाड़ी क्षेत्र में कोरोना वायरस से क़तर दूसरा सबसे प्रभावित देश है।

यहां मई के आख़िर में रोज़ाना 2000 के क़रीब मामले रिपोर्ट हो रहे थे लेकिन इस शनिवार को ये आंकड़ा गिरकर 500 के लगभग पहुंच गया है। क़तर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख के पास है।

उधर, ओमान के स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को बताया कि पिछले छह हफ़्तों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं।

उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य संबंधी एहतियात बरतने की अपील भी की है। मध्य पूर्व में ईरान कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित देश है।

वहां कोरोना संक्रमण के मामले 237,878 पर पहुंच गए हैं और 11,408 लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े शनिवार तक के हैं। महामारी को रोकने के लिए ईरान में नई पाबंदियां लगाई गई हैं।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

Copyright © 2025 IBTN Al News All rights reserved. Powered by IBTN Media Network & IBTN Technology. The IBTN is not responsible for the content of external sites. Read about our approach to external linking