12 जुलाई से 26 जुलाई के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत के पांच शहरों के लिए विशेष उड़ाने संचालित की जाएंगी। इन उड़ानों से अमीरात में फंसे भारतीय घर लौट सकेंगे और भारत में फंसे अमीरातवासी वापस लौट सकेंगे। ये उड़ानें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोच्चि और तिरूवनंतपुरम से संचालित होंगी।
दिल्ली से रोज़ाना दो उड़ानें होंगी, बेंगलुरु से भी दो उड़ानें और कोच्चि से भी दो उड़ानें रहेंगी। मुंबई से तीन और तिरूवनंतपुरम से रोज़ाना एक उड़ान संचालित होगी। बेंगलुरु और मुंबई की उड़ानें राज्य सरकार की मंज़ूरी पर निर्भर करेंगी। इन उड़ानों के लिए टिकट अमीरात एयरलाइंस की वेबसाइट पर बुक किए जा सकेंगे।
ये टिकट ट्रैवल एजेंट, अमीरात के सेल्स अधिकारी या फिर कॉन्टैक्ट सेंटर से भी बुक किए जा सकेंगे। उड़ान पर सवार होने से पहले यात्रियों के लिए गंतव्य स्थान की सभी ज़रूरतें पूरी करना अनिवार्य होगा। दुबई से भारत के पांच शहरों के लिए चलने वाली इन उड़ानों पर सिर्फ़ भारतीय नागरिक ही सफ़र कर सकेंगे।
संयुक्त अरब अमीरात के जीडीएफ़आरए यानी नागरिकता और विदेश मामलों के महानिदेशालय से देश में दाख़िल होने की मंज़ूरी मिलने के बाद ये उड़ाने दुबई के नागरिकों और आईसीए की मंज़ूरी के बाद संयुक्त अरब अमीरात की दूसरी अमीरातों के निवासियों के लिए उपलब्ध होंगी।
भारत से अमीरात लौटने के लिए कोरोना निगेटिव टेस्ट होना अनिवार्य होगा। भारत सरकार द्वारा स्वीकृत लैब से आरटी-पीसीआर टेस्ट का नतीजा ही मान्य होगा। ये कोरोना निगेटिव प्रमाण पत्र उड़ान के समय से 96 घंटे से ज़्यादा पुराना ना हो।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा में 50 से ज़्यादा लोगों को मार डाला, क़तर पर हमले से क्षेत्र मे...
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित