सत्य ही धम्म है, धम्म ही सत्य है : प्रोफेसर कासारे

 05 Jan 2018 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

वर्धा, महाराष्ट्र। डॉ. भदंत आनंद कौसल्यायन बौद्ध अध्ययन केंद्र, महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के तत्वावधान में डॉ. भदंत आनंद कौसल्यायन जी के जन्मदिवस  के अवसर पर 'बौद्ध धम्म के विकास में डॉ.भदंत आनंद कौसल्यायन का रचनात्मक योगदान' विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत त्रिशरण, पंचशील एवं भदंत जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात चिंतक प्रोफेसर एम. एल. कासारे ने बुद्ध के गुणों की चर्चा करते हुए कहा कि जो सत्य है, वो धम्म है। जो धम्म है, वो सत्य है, बुद्ध ने इसी सत्य की प्रतिस्थापना की, वैज्ञानिक भी इस बात को स्वीकार करते हैं। मन के ऊपर हजारों वैज्ञानिकों ने किताबें लिखी, परंतु मन को किसी ने सही मायने में समझा तो वह बुद्ध ही थे। मन ही सभी कर्मों का अगुआ है।

भदंत जी के छात्र जीवन की चर्चा करते हुए प्रोफेसर कासारे ने कहा कि उनके जीवन पर लाला हरदयाल का बहुत प्रभाव था। लाला जी का कहना था कि हम कौन सा कार्य करें कि हमें समाज से कम लेना हो व समाज को हम ज्यादा से ज्यादा दे सकें। इसी का अनुसरण करते हुए भदंत जी ने एक बौद्ध भिक्षु होना स्वीकार किया। भदंत जी एक कुशल अनुवादक व लेखक थे। उन्होने बुद्ध और उनका धम्म, बौद्ध धर्म का सार एवं पालि साहित्य के कई ग्रन्थों का अनुवाद किया। 31 दिनों में 'पालि', 'भिक्षु के पत्र', 'यदि बाबा न होते' इत्यादि पुस्तकों का लेखन भी किया। भदंत जी कहते थे कि उनके जीवन के दो पहिये हैं, एक पालिभाषा और एक हिंदी। हिंदी के लिए उनके मन में अगाध प्रेम था, वह चाहते थे कि हिंदी राष्ट्रभाषा एवं सभी भारतीयों की संपर्क भाषा बने। हिंदी के लिए गांधी से उनकी बहस भी हुई थी।

विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित रामभाऊ उमरे ने भदंत जी द्वारा रचित पुस्तक 'यदि बाबा न होते' के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए बुद्ध, अंबेडकर एवं भदंत जी को मानवता के लिए हित चिंतक बताया।

अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम संचालन डॉ. कृष्ण चंद पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन केंद्र के प्रभारी निदेशक डॉ. सुरजीत कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रो। अरुण कुमार त्रिपाठी, भंते राकेश आनंद, भंते कारुणिक नन्दन, भंते इंद्रश्री, रजनीश अंबेडकर, जितेंद्र बौद्ध, श्रेयात, रामदेव जुर्री, निलुराम कोर्राम, जितेंद्र सोनकर, रंजना पाटिल, अर्चना, धम्म रतन, रमेश सिद्धार्थ, गौरव उपाध्याय, अमन ताकसांडे, मालती इत्यादि उपस्थित थे।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/