अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर ट्वीट किया है कि वैक्सीन पर बड़ी ख़बर है। हालांकि, उन्होंने इसके अलावा आगे कोई जानकारी नहीं दी है।
दरअसल ऐसा अनुमान है कि उन्होंने कोविड-19 की उस वैक्सीन को लेकर ट्वीट किया है जिसे अमरीका में सफलतापूर्वक टेस्ट की गई पहली वैक्सीन बताया जा रहा है।
इस वैक्सीन से इम्युन को वैसा ही फ़ायदा पहुंचा है जैसा कि वैज्ञानिकों ने उम्मीद की थी। अब इस वैक्सीन का अहम ट्रायल किया जाना है।
अमरीका के शीर्ष विशेषज्ञ डॉ. एंथोनी फ़ाउची ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से कहा, "आप इसे कितना भी काट-छांट कर देखो तब भी ये एक अच्छी ख़बर है।"
इस ख़बर को न्यू यॉर्क टाइम्स ने भी प्रकाशित किया है। इसके ट्रायल से जुड़ी सूचना clinicaltrials.gov पर पोस्ट की गई है। इसे लेकर अभी स्टडी जारी है और अक्टूबर 2022 तक चलेगी।
नेशनल इंस्टिट्यूट्स ऑफ़ हेल्थ और मोडेरना इंक में डॉ. फ़ाउची के सहकर्मियों ने इस वैक्सीन को विकसित किया है।
अब 27 जुलाई से इस वैक्सीन का सबसे अहम पड़ाव शुरू होगा। तीस हज़ार लोगों पर इसका परीक्षण किया जाएगा और पता किया जाएगा कि क्या ये वैक्सीन वाक़ई कोविड-19 से मानव शरीर को बचा सकती है?
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा में 50 से ज़्यादा लोगों को मार डाला, क़तर पर हमले से क्षेत्र मे...
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित