वो कहते हैं बिजली नहीं आती, मैं कहता हूं तार पकड़ कर दिखा दें: अखिलेश

 27 Feb 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा, ''वो कहते हैं कि गोरखपुर में बिजली नहीं आती, मैं कहता हूं कि वहां का कोई बिजली का तार पकड़ कर दिखा दें, बिजली आती है या नहीं।''

भारतीय जनता पार्टी अखिलेश सरकार पर इस बात को लेकर निशाना साध रही है कि उत्तर प्रदेश में बिजली नहीं आती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुद्दे को उठाया था। पीएम ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में ईद पर बिजली आती है तो दिवाली पर भी आनी चाहिए। होली पर बिजली आती है तो रमजान में भी बिजली आनी चाहिए।

साथ ही, अखिलेश यादव ने कहा, ''समाजवादियों ने बिना किसी भेदभाव के विकास किया है। मैं इस पर बहस करने के लिए तैयार हूं। देश के किसान सोच रहे हैं कि यूपी के बहाने उनका कर्ज माफ हो जाए। कहीं यूपी के किसान से वोट लेने के लिए आपने इनसे ये बात को नहीं की? आपने मन की बात की, लेकिन यूपी की जनता इंतजार कर रही है कि आप कब काम की बात करेंगे।"

इसके अलावा अखिलेश यादव ने रविवार को महाराजगंज में रैली को संबोधित करते हुए काशी में बिजली नहीं आने के आरोप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि अगर काशी में 24 घंटे बिजली नहीं आ रही तो मोदी गंगा मैया की कसम खाकर ये बात कहें।

अखिलेश ने चुनावी जनसभा में कहा, ''हमने जितनी बिजली रमजान पर दी, उससे अधिक दीवाली पर दी और क्रिसमस पर भी दी, जब किसी से सच बुलवाना होता है तो कहते हैं कि खाओ गंगा मैया की कसम। वाराणसी से चुनाव लड़ते समय पीएम ने कहा था कि गंगा मैया ने हमें बुलाया है, अगर काशी में 24 घंटे बिजली नहीं आ रही तो पीएम खाएं गंगा मैया की कसम।''

रैली में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस के साथ हमारा सहयोग है। समाजवादी लोग वैसे तो जब साइकिल चलाते हैं तो अपने आप पैडल मारकर साइकिल चला लेते हैं। जब जोश और उत्साह में होते हैं तो हैंडिल छोड़कर भी चला लेते हैं। अब तो हैंडल पर कांग्रेस पार्टी का भी हाथ लग गया है तो बताओ साइकिल की रफ्तार कितनी होगी?

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/