महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। रविवार (23 जुलाई) को इंग्लैंड के लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में होने वाले फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए सात मैच खेलने पड़े। भारतीय टीम पांच मैच जीती और दो हारी। भारतीय टीम के यहां तक के सफर में हर बार किसी न किसी खिलाड़ी ने अपने चमकदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलायी है। रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल में भारत को अपने जिन खिलाडियों से बड़ी उम्मीद है, उन खिलाडियों पर एक नज़र डालते है।
वेदा कृष्णमूर्ति भले ही टूर्नामेंट में 5 मैचों में 118 रन ही बना सकी है। मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 जुलाई को खेले गए अहम मुकाबले में वेदा ने महज 45 गेंदों में 70 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.55 का रहा। साथ ही उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी जड़े थे।
वहीं बात अगर सेमीफाइनल मुकाबले की करें तो वेदा ने महज 10 गेंदों में 16 रन बनाए। इससे साफ नजर आ रहा है कि वेदा शानदार फॉर्म में हैं और उनमें किसी भी पल मैच बदलने का माद्दा है।
हालांकि वेदा कृष्णमूर्ति छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरती हैं ऐसे में उनके पास स्थिति को समझने के लिए ज्यादा गेंदें खराब करने का मौका भी नहीं रहता। ऐसे में वेदा ने पिछली दो पारियां जिस कदर खेली हैं। उसके चलते भारत वेदा पर भरोसा जता सकता है।
दीप्ति शर्मा टीम इंडिया के लिए शानदार आलराउंडर साबित हो रही हैं। दीप्ति ने 8 मैचों की 7 पारियों में 202 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 78 रहा। दीप्ति इस टूर्नामेंट में कुल दो अर्धशतक जड़ चुकी हैं। वहीं बात अगर गेंदबाजी की करें तो दीप्ति टूर्नामेंट में इस वक्त चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 4.57 की इकॉनमी के साथ 12 विकेट झटके हैं। दीप्ति ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 3 अहम विकेट भी झटके थे।
भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज इस विश्व कप के दौरान महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली छह हजार रन से अधिक रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में 18 सालों से मिताली अहम किरदार में रही हैं। वो विश्व कप के आठ मैचों में 392 रन बना चुकी हैं। गुरुवार (20 जुलाई) को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई सेमीफाइनल में उन्होंने 36 रनों की अहम पारी खेली थी। फाइनल में उनसे देश को बड़ी आशा होगी।
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर जीत की नायिका हरमनप्रीत कौर रहीं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ नाबाद 171 रन बनाकर पूरे देश का दिल जीत लिया। हरमनप्रीत ने केवल 115 गेंदों पर 20 चौकों और सात छक्के की मदद से अपनी टीम को 42 ओवरों में चार विकेट पर 281 के कुल स्कोर पर पहुंचा दिया। बारिश के कारण देर से शुरू हुए मैच में भारतीय टीम 36 रन से जीत गई और हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ मैच चुनी गईं। उनसे रविवार को होने वाले फाइनल में भी सबको बड़ी उम्मीद रहेगी।
भारतीय टीम की स्पिनर एकता बिष्ट ने इस विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में पांच विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी। एकता ने विश्व कप के छह मैचों में नौ विकेट लिए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उनकी जगह राजेश्वरी गायकवाड़ को शामिल किया गया था। राजेश्वरी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर एकता को रिप्लेस किया। लेकिन सेमीफाइनल में राजेश्वरी केवल एक विकेट ले सकीं थीं। ऐसे में टीम इंडिया फिर से एकता पर विश्वास जता सकती है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
14 May 2025
पटौदी के नवाब: क्रिकेट के दिग्गज
पटौदी के नवाब: क्रिकेट के दिग्गज
पटौदी के नवाब, जिन्हें मंसूर अल...
02 May 2025
लाला अमरनाथ: भारतीय क्रिकेट का एक अग्रणी क्रिकेटर
लाला अमरनाथ: भारतीय क्रिकेट का एक अग्रणी क्रिकेटर
लाला अमरनाथ भा...
28 Apr 2025
ध्यानचंद: भारतीय हॉकी के जादूगर
ध्यानचंद: भारतीय हॉकी के जादूगर
ध्यान, जिसे अक्सर "भारतीय ह...
02 Feb 2025
ऑनलाइन गेमिंग की दोधारी तलवार: बच्चों पर इसके प्रभाव को समझना
ऑनलाइन गेमिंग की दोधारी तलवार: बच्चों पर इसके प्रभाव को समझना
डि...
10 Jan 2025
ऑस्ट्रेलिया में हिरासत के दौरान मिला खाना ज़हरीला साबित हुआ: नोवाक जोकोविच
ऑस्ट्रेलिया में हिरासत के दौरान मिला खाना ज़हरीला साबित हुआ: नोवाक जोकोविच...