लंदन के संसद पर आतंकी हमले की कोशिश की गई है। लंदन के संसद के पास वाले इलाके में एक अज्ञात बंदूकधारी ने फायरिंग की है। इस फायरिंग में दो लोगों की मौत की खबर है जबकि दर्जन भर लोगों के घायल होने की खबर है।
यह इलाका लंदन के बीचो-बीच स्थित है। जहां पर पर्यटक काफी संख्या में मौजूद होते हैं। इस घटना के बाद वेस्टमिनिस्टर ब्रिज पर यातायात को रोक दिया गया है।
बताया जा रहा है कि संसद के भीतर करीब 200 सांसद मौजूद थे। इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से संसद को तत्काल बंद कर दिया गया। पुलिस ने पास के वेस्टमिनिस्टर अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन को भी बंद करा दिया है।
अचानक हुआ फायरिंग से इलाके में अफरातफरी मच गई जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध को मार गिराया है। हमलावर द्वारा की गई फायरिंग में मरने वालों में एक पुलिसकर्मी भी बताया जा रहा है।
घटना के बाद पूरे लंदन में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
रॉयटर्स की खबर के अनुसार, इसमें कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। वेस्टमिंस्टर पैलेस को बंद कर दिया है। खबरों के अनुसार पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है। ब्रिटेन के एक मंत्री ने बताया कि कथित हमलावर को पुलिस ने संसद के बाहर मार गिराया है। हमलावर को करीब से गोली मारी गर्इ है। उसे तीन गोलियां मारी गई है। ब्रिटिश पुलिस और खुफिया एजेंसी एमआई5 ने इस घटना के आतंकी होने से इनकार किया है। उनका कहना है कि अभी गोलीबारी की घटना के रूप में ही इसकी जांच की जाएगी।
ब्रिटेन के एक मंत्री ने बताया कि कथित हमलावर को पुलिस ने संसद के बाहर मार गिराया है। बीबीसी ने हाउस ऑफ कॉमन्स के नेता डेविड लिडिंगटन ने कहा कि हमलावर ने एक पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला किया। संसद के अंदर मौजूद स्टाफ से अंदर ही रहने को कहा गया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि सांसदों ने तीन या चार बार गोलियां चलने की आवाज सुनी। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की प्रवक्ता ने कहा कि वह बिलकुल सुरक्षित हैं।
इंडिपेंडेंट के पत्रकार टॉम पेक ने ट्वीट कर बताया कि बड़ा धमाका हुआ। फिर चीखें सुनी गई। इसके बाद गोलियां चलने की आवाज आई। सब जगह हथियारबंद पुलिस है।
ब्रिटिश संसद के डिप्टी स्पीकर ने बताया कि संसद के दोनों सदनों को गोलीबारी के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही वेस्टमिंस्टर अंडरग्राउंड स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है।
एक चश्मदीद रेडोस्लॉ सिकोस्की ने बताया कि वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर एक कार ने पांच लोगों को कुचल दिया। लेकिन यह घटना संसद के बाहर गोलीबारी के वाकये से अलग है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा में 50 से ज़्यादा लोगों को मार डाला, क़तर पर हमले से क्षेत्र मे...
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित