सुरक्षाबलों के मेस में खाने की क्वालिटी पर सवाल उठाकर सुर्खियों में आने वाले तेज बहादुर यादव का फिर से एक वीडियो सामने आया है। इस बार बीएसएफ जवान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश से भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर सवाल पूछा है।
तेज बहादुर यादव ने पोस्ट किए अपने वीडियो में कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि मैंने वीडियो में बीएसएफ का जो खाने की क्वालिटी दिखाई थी, वो सही थी, लेकिन बावजूद इसके उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वीडियो डालने के बाद मुझे परेशान किया गया। ये क्यों हो रहा है? मैंने अपने विभाग में खराब खाने को लेकर हो रहा करप्शन इसलिए दिखाया क्योंकि आदरणीय प्रधानमंत्री चाहते थे कि देश से भ्रष्टाचार खत्म हो। मेरे को ही मेंटली टॉर्चर किया गया। क्या भ्रष्टाचार दिखाने का मुझे यह नहीं न्याय मिला। आप सभी लोगों से अनुरोध है कि कृपया करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे कि क्या एक जवान ने खाने का भ्रष्टाचार दिखाया क्या उसका यहीं न्याय है कि उसको ही टार्चर किया जा रहा है, मेरा वीआरएस रोक दिया गया।"
एएनआई के मुताबिक, तेज बहादुर ने हाल ही पोस्ट किए अपने वीडियो में कहा कि मेरा दिनांक 10 जनवरी से मोबाइल जमा हो गया था। इसके बाद मुझे जानकारी मिली है कि मेरे अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है जिसमें मेरे पाकिस्तान से कुछ दोस्त पाए गए हैं। इसलिए आप झूठी अफवाहों पर विश्वास न करें जब तक मेरा कोई वीडियो नहीं आए। हाल ही में बीएसएफ ने दिल्ली हाई कोर्ट में बताया था कि तेज बहादुर यादव द्वारा बीएसएफ के खाने को लेकर जो भी आरोप लगाए गए थे, वह गलत पाए गए। इस संबंध में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई।
गौरतलब है कि बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने पिछले दिनों फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। यादव की नियंत्रण रेखा के पास तैनाती थी और जनवरी के पहले सप्ताह में उन्होंने आरोप लगाया था कि जो राशन जवानों के लिए आता है उसे सीनियर अधिकारी बाजार में बेच देते हैं। वहीं ड्यूटी देने वाले जवानों को घटिया खाना मिलता है। यह वीडियो वायरल होने के बाद बीएसएफ की ओर से जांच शुरू की गर्इ थी। खुद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जांच के आदेश दिए थे।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
15 Nov 2025
बिहार विधान सभा 2025 के चुनाव में महागठबंधन की करारी हार क्यों हुई?: विश्लेषण
बिहार विधान सभा 2025 के चुनाव में महागठबंधन की करारी हार क्यों हुई?: विश्लेषण ...
12 Nov 2025
लाइव: नई दिल्ली, इस्लामाबाद में धमाकों के बाद भारत, पाकिस्तान ने जांच शुरू की
लाइव: नई दिल्ली, इस्लामाबाद में धमाकों के बाद भारत, पाकिस्तान ने जांच शुरू की
11 Nov 2025
दिल्ली लाल किला विस्फोट लाइव: 13 लोगों की मौत के बाद भारत में आतंकवाद विरोधी कानून लागू
दिल्ली लाल किला विस्फोट लाइव: 13 लोगों की मौत के बाद भारत में आतंकवाद विरोधी कानून ...
05 Aug 2025
उत्तर भारत के एक गाँव में अचानक आई बाढ़ से कम से कम चार लोगों की मौत, दर्जनों लापता
उत्तर भारत के एक गाँव में अचानक आई बाढ़ से कम से कम चार लोगों की मौत, दर्जनों लापता...
12 Jun 2025
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 240 से ज़्यादा लोग सवार थे
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 240 से ज़्यादा लोग सवार थे