अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सेना के शिविर से निकलते समय आत्मघाती बम हमले में अफगान सेना के 15 प्रशिक्षु मारे गए।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने कहा, ''शनिवार दोपहर सेना के कैडेट मिलिट्री अकादमी से जब एक मिनी बस में बाहर आ रहे थे, तो एक आत्मघाती बम हमलावर ने उन्हें निशाना बनाया जिसमें 15 कैडेट मारे हो गए और चार जख्मी हो गए।''
वहीं, अफगानिस्तान में जुम्मे की नमाज के दौरान दो मस्जिदों में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई है। इन हमलों में काबुल में एक शिया मस्जिद और पश्चिमी गोर प्रांत में एक सुन्नी मस्जिद को निशाना बनाया गया था।
युद्ध से प्रभावित अफगानिस्तान में पिछले सप्ताह कई हमले हुए।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इन हमलों की निंदा करते हुए एक बयान में कहा कि सभी धर्मों और जातियों को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए सुरक्षा बल लड़ाई तेज करेंगे।
गृह मंत्रालय के अधिकारी मेजर जनरल अलीमस्त मोमांद ने बताया कि काबुल की शिया मस्जिद इमाम जमान में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस हमले में 30 लोगों की मौत हो गई और 45 घायल हो गए।
प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता मोहम्मद इकबाल निजामी ने बताया कि गोर प्रांत के एक सुन्नी मस्जिद में जुम्मे की नमाज के दौरान हुए आत्मघाती हमले में 33 लोगों की मौत हो गई। इस हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी समूह ने नहीं ली है।
अमेरिकी सरकार ने भी काबुल और गोर में हुए हमलों सहित इस सप्ताह अफगानिस्तान में हुए अन्य हमलों की निंदा की है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा शहर पर आक्रमण बढ़ाया, दो और लोग भूख से मरे