पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक सूफ़ी दरगाह पर आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में 13 लोगों के मारे जाने और 20 के घायल होने की ख़बर है।
जब धमाका हुआ उस समय दरगाह में बड़ी तादाद में श्रद्धालु जमा थे। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के पास झल मग्सी ज़िले की दरगाह में यह धमाका हुआ है।
एक स्थानीय अधिकारी असद ककर ने बताया, ''जिस समय श्रद्धालु सूफ़ी संत सैयद चीसल शाह की सालगिरह के जश्न में शामिल होने के लिए दरगाह में इकट्ठे हो रहे थे, उसी समय हमलावर वहां पहुंचा, पुलिस ने जब उसे गेट पर रोका तो उसने खुद को बम से उड़ा दिया।''
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, सुरक्षाबलों ने इमारत को सील बंद कर दिया है।
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि धमाके के पीछे किस संगठन का हाथ है, हालांकि पिछले कुछ सालों से सूफ़ी दरगाहें इस्लामी चरमपंथियों के निशाने पर रही हैं।
फरवरी माह में पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के सहवान इलाके में एक मस्जिद में धमाका किया गया था, इस धमाके में 80 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा शहर पर आक्रमण बढ़ाया, दो और लोग भूख से मरे