बांग्लादेश की राजधानी ढाका का इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुक्रवार को बड़ी तबाही से बच गया। एयरपोर्ट की पुलिस चेक पोस्ट पर रोके जाने के बाद एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया।
हमले में किसी अन्य के मारे जाने की अभी खबर नहीं है।
सशस्त्र बल के सहायक कमांडर तंजिला अख्तर ने कहा कि शाम सात बजे यह धमाका हुआ। हमलावर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एयरपोर्ट के सौ मीटर के दायरे में यह धमाका हुआ है।
हवाई अड्डे के पास सैन्य शिविर पर आत्मघाती हमले के एक हफ्ते बाद यह घटना हुई है। आईएस ने उस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
ताजा हमले के बाद हवाई अड्डों, कारागारों समेत अहम प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ढाका पुलिस के प्रवक्ता मसुदुर रहमान ने कहा कि पुलिस और सैन्य कर्मियों को पास आता देख हमलावर ने धमाका कर दिया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा शहर पर आक्रमण बढ़ाया, दो और लोग भूख से मरे