सिंधु ने फाइनल मुकाबले में मारिन को सीधे सेटों में हराया

 02 Apr 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

भारतीय बैडमिंटन स्‍टार पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन सुपर सिरीज के फाइनल मुकाबले में वर्ल्‍ड नंबर वन कैरोलिना मारिन को 21-19 और 21-16 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने रियो ओलंपिक के फाइनल में मारिन से हार का बदला लिया।

पहले सेट में दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे पर हावी दिखीं। मारिन ने सिंधु को अच्छी टक्कर दी, लेकिन अंत में सिंधु ने ये सेट 21-19 से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में सिंधु मारिन पर हावी हो गई और 21-16 से सेट और मैच अपने नाम कर लिया।

सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए फाइनल मैच में सिंधु ने मारिन को सीधे गेमों में 21-19, 21-16 से मात दी। सिंधु इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पहुंची थी और पहली बार में ही वो खिताब को जीत गई।

विश्व की दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच फाइनल मुकाबला रोचक रहा, लेकिन सिंधु घरेलू दर्शकों के सामने यह मुकाबला जीतने में कामयाब रहीं।

मारिन ने पूरे मैच में शानदार खेल दिखाया, लेकिन वह सिंधु को पछाड़ने की कोशिश में हमेशा एक कदम पीछे रहीं।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/