बांग्लादेश की विपक्षी नेता खालिदा जिया ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना जिंदगी भर सत्ता में बने रहने का सपना पूरा करने के लिए देश को भारत के हाथों बेच रही हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री एवं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख खालिदा ने कल रात पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा, ''हसीना जिंदगी भर सत्ता में रहने का सपना देखती हैं। उन्होंने इसके लिए ढेर सारी चीजें कीं। उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं रखा, सभी बेच डाला।''
बीएनपी प्रमुख का यह बयान भारत और बांग्लादेश के बीच रक्षा समेत 22 समझौतों पर दस्तखत होने के कुछ ही घंटे बाद आई। चार दिन की भारत यात्रा पर आई हसीना और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में रक्षा और असैनिक परमाणु समेत प्रमुख क्षेत्रों में 22 संधियां की गईं।
बहरहाल, लंबे समय से लंबित तीस्ता जल बंटवारा पर समझौता नहीं हुआ, मोदी ने जल्द हल के लिए अपनी सरकार की वचनबद्धता दोहराई।
खालिदा ने कहा, ''ऐसा प्रतीत होता है कि वह (हसीना) बाकी देश को बेच डालेंगी ... लेकिन विश्व इतिहास बताता है कि देश बेचने के बाद कोई नहीं बचता।''
हसीना के साथ व्यापक बातचीत करने के बाद नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश के लिए साढ़े चार अरब डालर की नई रियाअती ऋण सुविधाओं और सैन्य खरीदारी के लिए 50 करोड़ डालर की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की।
खालिदा और हसीना के बीच तीखी प्रतिद्वंद्विता है और पिछले तीन दशक से उनके इस प्रतिद्वंद्विता का जहर बांग्लादेशी सियायत में भी फैल रहा है। इससे पहले, कल बीएनपी ने रक्षा समझौते पर दस्तखत को 'जनता और देश के साथ चरम विश्वासघात' करार दिया और पार्टी के प्रवक्ता रूहुल कबीर रिज्वी ने दावा किया कि इस घटनाक्रम से बांग्लादेश की सुरक्षा व्यवस्था भारत के सामने बेपरदा हो जाएगी।
रिज्वी ने कहा, ''करारनामों पर दस्तखत के बाद हमारी सुरक्षा और वजूद दांव पर लग गए हैं।''
सत्तारूढ़ अवामी लीग के महासचिव एवं सड़क परिवहन एवं पुल मंत्री ओबैदुल कादर ने बीएनपी से कहा कि वह भारत और बांग्लादेश के बीच हस्ताक्षरित करारनामों का ब्योरा जाने बगैर कोई टिप्पणी नहीं करे।
कादर ने कहा, ''करार में कुछ ऐसा नहीं है जिसे छिपाया जाए क्योंकि यह प्रौद्योगिकी का युग है।''
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा शहर पर आक्रमण बढ़ाया, दो और लोग भूख से मरे