मच्छरों से SARS-CoV-2 वायरस का संक्रमण इंसानों में नहीं फैलता है। इस विषय पर हुई पहली स्टडी में ये बात सामने आई है। साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में यह स्टडी प्रकाशित हुई है।
इस स्टडी में पाया गया कि वायरस मच्छरों की तीन मुख्य प्रजातियों में अपनी संख्या नहीं बढ़ा पाता। इसलिए अगर कोई मच्छर किसी कोरोना संक्रमित को काट भी ले तो इंसानों में वो संक्रमण नहीं फैला सकता।
इस स्टडी के लेखक ने कहा है, "सबसे मुश्किल स्थिति में भी सार्स CoV-2 मच्छरों के ज़रिए नहीं फैलता है। ऐसा तब भी संभव नहीं है जब किसी संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद वही मच्छर किसी और को काटे।''
इस स्टडी की पुष्टि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने भी इस स्टडी का हवाला देते हुए कहा है कि मच्छर कोविड 19 के संक्रमण का वाहक नहीं बन सकता। हालांकि इसके बाद भी यह स्पष्ट नहीं है कि कोरोना वायरस और जानवर के बीच क्या संबंध हैं?
कोरोना वायरस चीन में वुहान के फिश मार्केट से फैलना शुरू हुआ था। यह माँस और मछली का बाज़ार है और कई तरह के जानवरों का मांस मिलता था। कुछ रिपोर्ट में ये बात भी कही गई है कि कुत्ते और बिल्ली भी कोरोना के वाहक हैं लेकिन इसके भी बहुत पुख़्ता सबूत नहीं मिले हैं।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ ने एमपॉक्स की कोविड से तुलना पर क्या कहा?
मं...
एचआईवी को लेकर वैज्ञानिकों का दावा, संक्रमित जीन कोशिका से निकाला जा सकता है
वैज्ञानिकों ने कैंसर के बेहतर इलाज के लिए अध्ययन में क्या पाया?
...
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (एसआईआई) ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुन...
मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार वैज्ञानिकों की उस जोड़ी को देने का ऐलान किया गया है जिसने एमआरएनए...