समाजवादी पार्टी संकट: शिवपाल ने जल्द नई पार्टी बनाने के संकेत दिए

 02 Apr 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को खरी-खरी सुनाने के बाद रविवार को शिवपाल यादव ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी का बहुत अपमान किया गया। उन्हें छह महीने पहले पार्टी से निकाल दिया गया। चुनाव के बाद विधान मंडल की बैठक हुई, उसमें भी उन्हें नहीं बुलाया गया।

नई पार्टी बनाने के संकेत देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि अब जो भी होगा, नेताजी के निर्देशन में होगा। जल्द बड़ा फैसला लिया जाएगा।

विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी में सत्ता संग्राम तेज होने के आसार बन रहे हैं। कस्बा करहल में रविवार को स्कूल का उद्घाटन करने आए पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश का नाम लिए बिना कहा कि जिन लोगों को बिना मेहनत किए सब कुछ मिल जाता है, वे समय पर सही नहीं सोच पाते।

चुनाव से काफी पहले ही समाजवादी पार्टी में हाशिए पर डाल दिए गए पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि मेरे पास किसानों से जुड़े विभाग थे। एक विभाग ऐसा भी था जो महत्वपूर्ण था। मुझसे छह महीने पहले सारे विभाग छीन लिए गए। यहां तक कि पार्टी से करहल के विधायक सोबरन सिंह को भी निकालने की कोशिश हुई। लेकिन अब बहुत अपमान हो चुका है। आने वाले समय में हर वर्ग की लड़ाई लड़नी है। सबकी सहमति से बड़ा फैसला जल्द लिया जाएगा।

यहां शिवपाल ने नगला बीच स्थित एसआरबी स्कूल का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक सोबरन सिंह यादव, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष चंद्र यादव, डीसीबी चेयरमैन डा. रामकुमार यादव, पूर्व विधायक अनिल यादव आदि समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य राहुल यादव, कृष्णकांत यादव, सचिदानंद दुबे, डा़ संजय, डा. जगदीश कुमार, सुघर सिंह यादव, राजवीर सिंह यादव, जितेंद्र यादव, अश्वनी यादव, राजेंद्र सिंह एवं सुधीर कुमार यादव आदि ने शिवपाल का स्वागत किया।

शिवपाल ने लोगों के बीच अपने दिल की बात खुले दिल से रखी। शिवपाल ने कहा कि उनकी राजनीति में आने की इच्छा नहीं थी। भूमि विकास बैंक में उनकी नौकरी लग चुकी थी, लेकिन नेताजी की व्यस्तता बहुत हो गई इसलिए नेताजी ने उन्हें राजनीति में लाने के लिए नौकरी से इस्तीफा दिलवा दिया। नेताजी के पीछे रहकर उन्होंने पार्टी में बहुत मेहनत की। शिवपाल ने लोगों से पूछा कि इस पूरे मामले में कोई मुझे मेरी गलती बताए। मैंने भी उन लोगों से बात की जिन लोगों ने मुझे हटाया, लेकिन उन्होंने भी हटाने का जवाब नहीं दिया।

शिवपाल ने कहा कि पांच साल सत्ता में रहकर मलाई काटने वाले लोगों ने नेताजी के नाम पर कमाई की और जब नेताजी का समय आया तो यही लोग उनको छोड़कर चले गए।

शिवपाल ने चुनाव में भी अपमान किए जाने का खुलासा किया और कहा कि पूरे प्रदेश के हर जिले में वे 10 से 15 बार गए हैं। फिर भी चुनाव में उन्हें स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया। ऐसे लोगों को स्टार प्रचारक बना दिया गया जो कभी गांव में नहीं गए। अब समय आ गया है कि जनता की राय लेकर गांधी और लोहिया की विचारधारा से जुड़े लोगों से मिलकर बड़ा फैसला लेंगे।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/