सलमान की जमानत पर कल आएगा फैसला

 06 Apr 2018 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर की सेशन कोर्ट ने सलमान खान की जमानत पर फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। जिसके बाद सलमान की जमानत पर फैसला कल ही हो पाएगा और सलमान को आज का दिन और रात भी जेल में ही गुजारने होंगे।

बताया जा रहा है कि सलमान के वकील महेश बोड़ा ने जमानत के पक्ष में कई दलीलें दी। सेशन कोर्ट में बहस के दौरान वकील महेश बोड़ा ने तर्क देते हुए कहा कि काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान को सजा देने में 20 साल लग गए और ये भी किसी सजा से कम नहीं हैं। उन्होंने यह भी कोर्ट में कहा कि 1998 में जब काले हिरण के शिकार की घटना हुई थी, उस वक्त सलमान के कमरे से कोई भी हथियार नहीं मिला था, साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं है कि जिप्सी सलमान खान ही चला रहे थे या नहीं। वकील महेश बोड़ा ने हिरण की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी गंभीर सवाल खड़े किए।

बचाव पक्ष की दलीलों के बाद अभियोजन पक्ष के वकील ने सेशन कोर्ट से अपील करते हुए मांग की कि इस मामले के रिकॉर्ड मंगाए जाएं, उसके बाद ही वह इस पर कुछ कह सकेंगे। अभियोजन पक्ष की अपील पर सेशन कोर्ट के जज ने रिकॉर्ड तलब किए हैं और जमानत पर कल तक के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। ऐसे में सलमान खान को आज का दिन और रात भी जोधपुर की सेंट्रल जेल में ही गुजारना होगा। बताया जा रहा है कि कल सुबह 10.30-11 बजे के बीच सलमान खान की जमानत पर सेशन कोर्ट फैसला दे सकता है।

बता दें कि सलमान खान फिलहाल जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं और उन्हें जेल की बैरक नंबर एक में रखा गया है।

सलमान खान के वकील महेश बोड़ा ने आज मीडिया के सामने एक चौंकाने वाला दावा किया है कि कुछ लोग उन्हें सलमान की जमानत को लेकर होने वाली सुनवाई में पेश नहीं होने को लेकर धमकी दे रहे हैं। लेकिन वह इन बातों से डरने वाले नहीं हैं। वह इस केस के साथ जुड़े रहेंगे।

सलमान खान की रात जेल में बड़ी ही मुश्किल से बीती और वह काफी बैचेन दिखाई दिए। खबर है कि सलमान रात करीब 12.30 बजे तक टहलते रहे थे। वहीं सलमान सुबह 6.30 बजे ही उठ गए थे। जेल के अधिकारियों ने यह बताया कि कल रात सलमान खान ने कुछ भी नहीं खाया और सुबह भी उन्होंने सिर्फ चाय और बिस्कुट ही खाए हैं। जेल में रहने के दौरान सलमान खान को ब्लड प्रेशर संबंधी परेशानी भी आ रही है।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/