ब्रिटेन में रूस के राजदूत ने ब्रिटेन और सहयोगी देशों के उन आरोपों को नकार दिया है जिसमें रूस पर कोराना वैक्सीन से जुड़ी रिसर्च को चुराने में हैकर्स को मदद करने की बात कही गई थी।
रविवार को रूस के राजदूत ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में आरोपों को ख़ारिज किया है।
बीबीसी को दिए इंटरव्यू में रूसी राजदूत ने कहा, ''हम इस पर भरोसा नहीं करते हैं। इन आरोपों का कोई मतलब ही नहीं है।''
ब्रिटेन, कनाडा और अमरीका ने गुरुवार को आरोप लगाए थे कि हैकरों के एक समूह, जो ड्यूक्स या कोज़ी बीयर नाम से जाना जाता है, उसका संबंध रूसी ख़ुफ़िया एजेंसियों से है। इस ग्रुप ने रिसर्च बॉडी को निशाने पर लिया और इसमें ब्रिटेन भी शामिल है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा में 50 से ज़्यादा लोगों को मार डाला, क़तर पर हमले से क्षेत्र मे...
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित