पाकिस्तान के लाहौर में एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ताजा जिन्ना विवाद के जरिये पड़ोसी मुल्क से कथित तौर पर भारत की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
मणिशंकर अय्यर के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। वीडियो में अय्यर पाकिस्तान के कायदे-आजम मोहम्मद अली जिन्ना की भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से तुलना करते हुए देखे रहे हैं। वह जिन्ना की तारीफ करते हुए देखे जा रहे हैं। पाकिस्तान के गुलाब देवी अस्पताल का जिक्र करते हुए मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि अगर यहां से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाई जाए तो उनकी (भारतीयों) की प्रतिक्रिया क्या होगी?
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि उन्होंने जिन्ना को कायदे आजम कहा तो भारत के कई एंकर उन पर सवाल खड़े करने लगे कि कोई भारतीय पाकिस्तान में जाकर ऐसा कैसे बोल सकता है? उन्होंने कहा कि वह ऐसे कई पाकिस्तानियों को जानते हैं जो मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा गांधी कहकर पुकारते हैं, तो इससे क्या वे सभी पाकिस्तानी देशद्रोही हो गए?
मणिशंकर अय्यर ने देश के बंटवारे के लिए वी डी सावरकर पर इसकी पृष्ठभूमि तैयार करने का आरोप लगाते हुए जिन्ना को क्लीनचिट दी और इसी के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत की मौजूदा स्थिति वी डी सावरकर के द्वारा 1923 में खोजे गए 'हिंदुत्व' शब्द की देन हैं जो किसी भी धार्मिक किताब में नहीं मिलता है। उन्होंने सावरकर को इस शब्द को जरिए दो देशों के सिद्धांत का समर्थक और भारत की वर्तमान सरकार का गुरु बताया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में मणिशंकर अय्यर ने 2014 के आम चुनाव में मोदी की जीत के पीछ की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि पिछले आम चुनाव में देश की 70 फीसदी जनता ने मोदी के खिलाफ वोट किया था, लेकिन उनके बंटे होने के कारण मोदी जीत गए। उन्होंने उम्मीद जताई कि वही 70 फीसदी जनता एकजुट होकर भारत को अराजकता के माहौल से मुक्ति दिलाएगी।
मणिशंकर अय्यर के ताजा बयान से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अय्यर पार्टी से निलंबित चल रहे हैं, इसलिए उनकी बातों को तवज्जो नहीं देना चाहिए। कहा जा रहा है कि अय्यर का बयान ऐसे समय आया है, जब कर्नाटक में चुनाव बेहद करीब है। गुजरात चुनाव से भी ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विवादित बयान देकर अय्यर पार्टी के कोपभाजन का शिकार बने थे। राजनीतिक पंडितों ने माना था कि अय्यर के बयान से कांग्रेस को नुकसान हुआ था।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा शहर पर आक्रमण बढ़ाया, दो और लोग भूख से मरे