पिछले कई महीनों से कतर और अन्य इस्लामिक देशों के बीच जारी विवाद एकबार फिर बढ़ता दिख रहा है। इसी कड़ी में कतर ने अपने यहां सऊदी और यूएई के सामानों की बिक्री पर रोक लगा दी।
कतर ने अपने दुकानदारों को आदेश दिया है कि वो सऊदी और यूएई के सामान को अपने यहां न बेचे।
कतर सरकार ने अपने दुकानदारों को आदेश दिया है कि वे सऊदी अरब, यूएई, बहरीन और मिस्र के सामान को फौरन अपनी दुकानों से हटा लें। साथ ही सरकार ने दूकानदारों को इस आदेश का कड़ाई से पालन का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि पिछले साल 5 जून को सऊदी अरब, यूएई, बहरीन और मिस्र ने कतर के साथ अपने सारे रिश्ते खत्म करके उसपर आतंकवादी समूह को आर्थिक सहायता देने और ईरान के साथ करीबी ताल्लुकात होने के आरोप लगाए थे। साथ ही, इन देशों ने कतर से अपने तमाम आर्थिक रिश्ते खत्म कर दिया था।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा में 50 से ज़्यादा लोगों को मार डाला, क़तर पर हमले से क्षेत्र मे...
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित