अबु आजमी ने कहा, जहां पेट्रोल होगा, वहीं आग लगेगी

 03 Jan 2017 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी ने बेंगुलरु में लड़कियों से हुई छेड़छाड़ की घटना पर बेतुका बयान दिया है। उन्होंने नए साल के मौके पर छेड़छाड़ के लिए लड़कियों को ही जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जहां पेट्रोल होगा, वहीं आग लगेगी। आजमी के इस बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने उन्हें नोटिस भेजा।

आजमी ने कहा कि आज मॉडर्न जमाने में जितनी औरत नंगी नजर आती है, उतना उसे फैशनेबल कहा जाता है। अगर मेरी बहन-बेटी सूरज डूबने के बाद गैर मर्द के साथ 31 दिसंबर मनाए और उसका भाई या पति साथ नहीं है तो ये ठीक नहीं है। जहां पेट्रोल होगा, वहीं आग लगेगी। शक्कर गिरेगी तो चींटी जरूर आएगी। इससे बहुत लोग मुझसे नाराज होंगे, लेकिन चलेगा क्योंकि यह सच्चाई है।

गौरतलब है कि इस घटना पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान ऐसी घटनाएं होती हैं और साथ ही उन्होंने इस घटना के लिए महिलाओं के परिधान को दोषी ठहरा दिया। उनके इस बयान से विवाद पैदा हो गया है और एनसीडब्लू की अध्यक्ष मंगलम ने उनसे इस्तीफे की मांग की है।

कर्नाटक के गृह मंत्री के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमार मंगलम ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। कुमारमंगलम ने कहा, ''गृह मंत्री की ओर से ऐसा बयान अस्वीकार्य और खेदजनक है। मैं मंत्री से सवाल करना चाहती हूं कि क्या भारतीय पुरुष इतने गिरे हुए और कमजोर हैं कि किसी समारोह के दिन महिलाओं को पश्चिमी कपड़ों में देखकर बेकाबू हो जाते हैं।'' उन्होंने कहा, ''ये भारतीय पुरुष महिलाओं का सम्मान करना कब सीखेंगे। मंत्री को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा दे देना चाहिए।''

31 दिसंबर यानी न्यू ईयर के जश्न की रात हर साल की तरह बंगलुरु के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर हजारों की संख्या में लड़के-लड़कियां जमा हुए थे। जश्न की तैयारियों को लेकर पूरे इलाके में तकरीबन डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इसी दौरान वहां पहुंचे कुछ हुड़दंगियों ने लड़कियों के साथ जोर-जबरदस्ती की कोशिश की। मनचले उन्हें जबरन छूने लगे और उन पर अश्लील फब्तियां कसने लगे। इस दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

Copyright © 2024 IBTN Al News All rights reserved. Powered by IBTN Media Network & IBTN Technology. The IBTN is not responsible for the content of external sites. Read about our approach to external linking