पाकिस्तान के पेशावर में एक चुनावी रैली के दौरान हुए आत्मघाती हमले में स्थानीय बड़े नेता हारून बिलौर समेत 14 लोगों की मौत हो गई है। अल-जजीरा ने स्थानीय पुलिस प्रमुख के हवाले से बताया है कि यह हमला अवामी नेशनल पार्टी (ए एन पी) की तरफ से आयोजित एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान हुआ। जिसमें कम से कम 65 लोग घायल हुए हैं।
आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने राजनीतिक पार्टियों और उनके उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के दौरान सुरक्षा की मांग की है।
इमरान खान ने ट्वीट करते हुए कहा, ''हारून बिलौर और 2 अन्य ए एन पी कार्यकर्ताओं की मौत से काफी दुख पहुंचा है और पेशावर में ए एन पी मीटिंग के दौरान हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। सभी राजनीतिक पार्टियों और उनके नेताओं को चुनाव प्रचार के दौरान राज्य में सुरक्षा दी जानी चाहिए।''
25 जुलाई को होने जा रहे आम चुनाव में हारून बिलौर प्रांतीय सीट से ए एन पी उम्मीदवार थे। पुलिस ने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने उस वक्त खुद को उड़ा लिया, जब बिलौर समर्थकों को संबोधित करने जा रहे थे। हालांकि, इस हमले की अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। 2013 के चुनाव में भी तालिबानी हमलावरों के मुख्य निशाने पर ए एन पी ही थी।
गौरतलब है कि 2012 में हारून बिलौर के पिता बशीर बिलोर को भी किस्सा ख्वानी बाजार में आत्मघाती बम धमाके में उड़ा दिया गया था। हारून बिलौर की हत्या उस वक्त की है गई है, जब पाकिस्तान में आम चुनाव सर पर हैं। पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने वाले हैं।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा में 50 से ज़्यादा लोगों को मार डाला, क़तर पर हमले से क्षेत्र मे...
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित