भारत में विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में जंतर-मंतर पर विपक्ष के नेताओं का प्रदर्शन

 22 Dec 2023 ( जमाल अनवर मुन्ना, मैनेजिंग एडिटर )
POSTER

भारत में विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में जंतर-मंतर पर विपक्ष के नेताओं का प्रदर्शन

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

भारत में संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर मोदी सरकार से जवाब की मांग करने वाले विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में 'इंडिया' गठबंधन ने शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 को विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया की आलोचना भी की।  उन्होंने कहा, ''उन्होंने ये ज़रूर कहा कि मैंने फोटो खींचे, पर इस पर किसी ने बात नहीं कि असल मुद्दे क्या थे। असल मुद्दा बेरोज़गारी का है, जिस पर बात नहीं हुई।''

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी संसद के बाहर एक वीडियो में कथित तौर पर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारते दिख रहे हैं। इस मौके पर विपक्षी दलों के तमाम सांसद भी मौजूद हैं। इसके साथ ही वीडियो में राहुल गांधी इसे अपने फोन में रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं।

उन्होंने कहा, ''लगभग 150 (कुल 146) सांसदों को संसद से निकालकर सरकार ने देश (भारत) के 60 प्रतिशत लोगों को चुप करा दिया है... बीजेपी जितनी घृणा फैलाएगी, इंडिया गठबंधन के दल उतना ही प्यार और भाईचारा फैलाएंगे।''

वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हम सबको मिलकर लड़ना है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईडी और सीबीआई के ज़रिए हम लोगों में डर पैदा करना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस इससे नहीं डरेगी।''

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "हम सब 140 करोड़ लोगों, संसदीय गरिमा और संविधान के लिए लड़ेंगे।''

भारत की राजधानी नई दिल्ली में संसद भवन के पास जंतर मंतर पर आयोजित 'लोकतंत्र बचाओ' नाम के इस विरोध प्रदर्शन में विपक्ष के कई बड़े चेहरे मौजूद थे।

इन नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार, सीताराम येचुरी, अधीर रंजन चौधरी, रणदीप सुरजेवाला प्रमुख थे।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

Copyright © 2024 IBTN Al News All rights reserved. Powered by IBTN Media Network & IBTN Technology. The IBTN is not responsible for the content of external sites. Read about our approach to external linking