नर्स की मौत: एम्स ने 5 डॉक्टरों का निलंबन रद्द किया

 06 Feb 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

भारत के नई दिल्ली स्थित आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (एम्स) में नर्स की मौत के मामले में पांच डॉक्टरों के निलंबन के खिलाफ विरोध के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स के सामने एम्स प्रशासन झुक गया है। एम्स प्रशासन ने पांचों डॉक्टरों के निलंबन को रद्द कर दिया है।

एम्स प्रशासन ने पांच डॉक्टरों के निलंबन को रद्द करने के बाद जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें लम्बी छुट्टी पर भेज दिया है। इतना ही नहीं, जांच कमेटी में भी फेरबदल किया गया और अब डॉ एस सी शर्मा की अगुवाई में जांच की जाएगी जो करीब एक हफ्ते में रिपोर्ट सौपेगीं।

इससे पहले नर्सों के विरोध को देखते हुए एम्स चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी सी शर्मा के नेतृत्व में गठित कमेटी ने पांच डॉक्टरों को निलंबित कर दिया था। इस निलंबन के बाद रविवार को धरने पर बैठी नर्सों ने हड़ताल वापस ले ली थी।

16 दिन आईसीयू में भर्ती होने के बाद रविवार को एम्स की नर्स राजबीर कौर की मौत हो गई। नर्स के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए 500 से अधिक नर्सो ने रविवार को काम नहीं किया। नर्सो की हड़ताल को देखते हुए एम्स प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की और पांच चिकित्सकों को इस मामले में निलंबित कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 जनवरी को राजबीर कौर को प्रसव के लिए संस्थान के ही महिला एवं प्रसूति विभाग में भर्ती किया गया। राजबीर के पति मनीष ने बताया कि बच्चे की धड़कन कम होने की बात कहते हुए ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने महिला की सर्जरी कर दी जिसमें गर्भाश्य की झिल्ली फटने के कारण नवजात की गर्भ में ही मौत हो गई। बीते 15 दिन से राजबीर का आईसीयू में इलाज किया जा रहा था।

रविवार सुबह राजबीर की भी मौत हो गई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए एम्स नर्सिंग यूनियन ने सुबह से ही काम बंद किया कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कमेटी गठित की गई और मौके पर उपस्थित पांच चिकित्सकों को निलंबित कर दिया गया था।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/