उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग-हो ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पर उनके देश के ख़िलाफ़ जंग छेड़ने का आरोप लगाया है।
योंग-हो ने कहा है कि यूएस बॉम्बर्स को मार गिराने का अधिकार उनके पास है।
उन्होंने कहा कि यूएस बॉम्बर्स को उस हालत में भी मार गिराया जा सकता है, जबकि वो उत्तर कोरिया के वायु क्षेत्र में न हों। दुनिया को 'ये साफ़-साफ़ याद रखना चाहिए' कि युद्ध की घोषणा अमरीका ने पहले की है।
व्हाइट हाउस ने उत्तर कोरिया के इस बयान को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया है।
अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है कि वो उकसाने वाली कार्रवाई बंद कर दे।
वहीं संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा है कि दोनों देशों के बीच चल रही आक्रामक बातचीत से नुक़सानदेह ग़लतफहमियां हो सकती हैं।
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था। इसके बाद अमरीकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा था, ''अभी संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री का भाषण सुना। अगर वो भी लिटिल रॉकेट मैन के सुर में सुर मिलाते रहे तो, वो ज़्यादा समय तक टिक नहीं पाएंगे।''
ट्रंप के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर कोरिया मंत्री ने कहा, ''बहुत जल्द ही उनका देश इस बात का जवाब दे देगा कि कौन ज़्यादा दिनों तक नहीं बचा रहेगा।''
उत्तर कोरिया मंत्री के बयान के बाद पेंटागन के प्रवक्ता कर्नल रॉबर्ट मैनिंग ने कहा, ''अगर उत्तर कोरिया अपनी आक्रामक गतिविधयां नहीं रोकता है तो आप जानते हैं कि हम सुनिश्चित करेंगे कि राष्ट्रपति के पास उत्तर कोरिया से निबटने के सभी विकल्प मौजूद रहें।''
वहीं संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि इस संकट का समाधान सिर्फ़ कूटनीतिक तरीके से ही हो सकता है।
पिछले कुछ समय से अमरीका और उत्तर कोरिया एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं।
हालाँकि विशेषज्ञों का मानना है कि तीखी होती जुबानी जंग के बावजूद दोनों देशों के बीच आमने-सामने का संघर्ष होने की संभावना बहुत कम है।
भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव और तमाम पाबंदियों के बावजूद उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्तों में बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण जारी रखा था।
उत्तर कोरिया के नेताओं का कहना है कि उनके परमाणु हथियार केवल सुरक्षा के लिए हैं और उन ताक़तों के ख़िलाफ़ हैं, जो उसे बर्बाद करने की नीयत रखते हैं।
इसी महीने की शुरुआत में ताक़तवर परमाणु परीक्षण करने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ नई पाबंदियों का ऐलान किया था।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा शहर पर आक्रमण बढ़ाया, दो और लोग भूख से मरे