उत्तर प्रदेश में किसी को बहुमत नहीं, सपा टूटी तो बीजेपी को फायदा

 03 Jan 2017 ( परवेज़ अनवर, एमडी & सीईओ, आईबीटीएन ग्रुप )
POSTER

भारत के प्रान्त उत्तर प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात में सूबा के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सीएम पद के लिए पहली पसंद बने हुए हैं। एबीपी न्यूज चैनल-लोकनीति-सीएसडीएस के ताजा सर्वे में 28 फीसदी लोगों ने उनका समर्थन किया। इस सर्वे में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है, लेकिन समाजवादी पार्टी में टूट हुई तो बीजेपी के फायदे में रहने का अनुमान है।

किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान  
सपा 141- 151
भाजपा 129- 139
बसपा 93-103
कांग्रेस 13-19

मुलायम-अखिलेश अलग लड़े तो
अखिलेश गुट 82-92 सीटें
मुलायम गुट 9-15 सीटें
बसपा 110-120 सीटें
भाजपा गठबंधन 158-168 सीटें
कांग्रेस 14-20 सीटें

अखिलेश-कांग्रेस साथ लड़े तो
अखिलेश-कांग्रेस 133-143 सीटें
भाजपा गठबंधन 138-148 सीटें
बसपा 105-115
मुलायम गुट 2-8 सीटें

सीएम के लिए कौन पसंद
अखिलेश 28 फीसदी
माया 21 फीसदी
आदित्यनाथ 4 फीसदी
मुलायम 3 फीसदी

अखिलेश का ग्राफ
दिसंबर 2016- 41 फीसदी
अगस्त 2016- 31 फीसदी
जुलाई 2013- 26 फीसदी

किसके काम से ज्यादा संतुष्ट
अखिलेश 34
मोदी 32

सपा वोटर किसे सीएम चाहते हैं
अखिलेश 83 फीसदी
मुलायम 06 फीसदी
रामगोपाल 02 फीसदी

सपा में झगड़े के लिए कौन जिम्मेदार
अखिलेश 6 फीसदी
शिवपाल 25 फीसदी

किस पार्टी को किसके वोट मिलेंगे
54 फीसदी मुस्लिम वोटर सपा के साथ
75 फीसदी यादव वोटर सपा के साथ
55 फीसदी सवर्ण वोटर बीजेपी के साथ
74 फीसदी जाटव वोटर बीएसपी के साथ
56 फीसदी दलित वोटर बीएसपी के साथ

पूर्वी उत्तर प्रदेश में किसे कितनी सीटें
सपा 35
भाजपा 30
बसपा 18

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में
भाजपा 37
सपा 16
बसपा 12

रूहेलखंड
सपा 47
बसपा 33
भाजपा 16

अवध
बसपा 33
भाजपा 26
सपा 25

बुंदेलखंड
सपा 25
भाजपा 23
बसपा 21

किस क्षेत्र में कितना वोट
पूर्वी उत्तर प्रदेश
सपा 35 फीसदी
भाजपा 30 फीसदी
बसपा 18 फीसदी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश
भाजपा 3 फीसदी  
सपा 16 फीसदी
बसपा 12 फीसदी

(एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने 5 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश के 65 विधानसभा क्षेत्रों के 5 हजार 932 लोगों से बात की।)

ये सर्वे एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस का है। इसमें दिए गए तथ्य, डाटा और विचार एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के हैं। इसकी आईबीटीएन खबर (आईबीटीएन डिजिटल मीडिया नेटवर्क की कंपनी) पुष्टि नहीं करती है।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/