टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन होंगे

 12 Jan 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

साइरस मिस्त्री को टाटा ग्रुप ऑफ़ कंपनी के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद कंपनी ने टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) के सीईओ तथा मैनेजिंग डायरेक्टर नटराजन चंद्रशेखरन को टाटा सन्स का नया चेयरमैन बनाया है।

अक्टूबर में साइरस मिस्त्री को हटाकर कंपनी ने टाटा के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को इस पद पर तत्काल नियुक्ति की थी।

भारत के सबसे बड़े आईटी कंपनी टीसीएस में वर्ष 2009 से सीईओ की भूमिका निभा रहे नटराजन चंद्रशेखरन को अक्टूबर में साइरस मिस्त्री को टाटा सन्स के चेयरमैन पद से हटाए जाने के कुछ ही दिन बाद निदेशक मंडल में शामिल किया गया था।

नटराजन चंद्रशेखरन के नेतृत्व में टीसीएस ने वर्ष 2015-16 के दौरान राजस्व में बढ़ोत्तरी करते हुए उसे 16.5 अरब डॉलर तक पहुंचा दिया। टाटा समूह की यह कंपनी भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में भी अपनी जगह बरकरार रखे हुए है, और इसकी बाज़ार पूंजी लगभग 4.2 लाख करोड़ रुपये है।

टीसीएस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नटराजन चंद्रशेखरन ने तमिलनाडु के त्रिची स्थित रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज से कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स में स्नातकोत्तर उपाधि पाने के बाद वर्ष 1987 में कंपनी में काम करना शुरू किया था।

भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेर सेवा कंपनी टाटा कंसलटेसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध लाभ मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी-तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर 2016-17) में 10.9 प्रतिशत बढ़कर 6,778 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने गत वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 6110 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ कमाया था। आलोच्य तिमाही में परिचालन मुनाफा 7733 करोड़ रपये रहा। इसी तरह 2016-17 की तीसरी तिमाही में टीसीएस की आय 8.7 प्रतिशत बढ़कर 29,735 करोड़ रुपये हो गई जो कि एक साल पहले 27364 करोड़ रुपये रही थी।

वहीं तैमासिक आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 2.9 प्रतिशत व आय 1.5 प्रतिशत बढ़ी। टीसीएस के प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन ने कहा, परंपरागत रूप से कमजोर मांग वाली तिमाही में भी हमारा निष्पादन बेहतर रहा जो कि हमारे कारोबारी ढांचे के लचीलेपन व परिचालन नीति की मजबूती को दिखाता है। उन्होंने कहा कि डिजिटल, प्लेटफार्म व क्लाउड में कंपनी की ताकत और ग्राहकों की बेहतर समझ कंपनी के काम आ रही है।

चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी अपने डिजिटल कारोबार में वृद्धि को जारी रखने के लिए नयी क्षमता निमार्ण, कर्मचारियों को सक्षम बनाने पर ध्यान देती रहेगी। इसके साथ ही कंपनी ने 6.5 रुपये प्रति शेयर लाभांश की घोषणा की है। उसकी प्रति शेयर आय 34.40 रुपये रही।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/