मणिपुर में भाजपा प्रत्‍याशी स्टिंग ऑपरेशन में रुपए बांटने की बात कहते पकड़े गए

 03 Mar 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

23 फरवरी को मणिपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से पहले वहां के एक भाजपा प्रत्‍याशी स्टिंग ऑपरेशन में रुपए बांटने की बात कहते पकड़े गए थे। इंडिया टुडे द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में मणिपुर बीजेपी के उम्‍मीदवार वोबा जोराम कैमरे पर यह बताते पाए गए थे कि कैसे उन्‍होंने चुनाव जीतने के लिए अपने क्षेत्र में वोटरों के बीच रुपए बांटने की योजना बना रखी है।

पिछले साल तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले जोराम को इस बार बीजेपी ने सेनापति जिले की माओ विधानसभा सीट से टिकट दिया है। हिडन कैमरा से किए गए स्टिंग में जोराम ने दावा किया था कि उन्‍होंने 'अपने प्रचार पर 1.02 करोड़ रुपए पहले ही खर्च कर दिए हैं।'

चुनाव आयोग द्वारा मणिपुर में हर उम्‍मीदवार द्वारा चुनावी खर्च की सीमा 20 लाख रुपए तय की गई है। स्टिंग में जोराम ने कहा था, ''अभी तक मैंने 1.02 करोड़ खर्च किए हैं। अगर मेरे पास दो करोड़ हैं तो मैं जीत जाऊंगा। मैं पक्‍का जीतूंगा। चार से पांच करोड़ में हो जाएगा। इतना ही लगेगा। पिछली बार (2012) में चार करोड़ लगे थे, 2007 में तीन करोड़। अब ज्‍यादा खर्चा होने लगा है। इस बार पक्‍का 5 करोड़ हो जाएगा।''

इस पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस थमा दिया था।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/