पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जादू बरकरार है। हाल ही में हुए सात नगर निकाय चुनावों में उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने सभी पर जीत हासिल की है।
गुरुवार (17 अगस्त) को जारी चुनाव परिणामों में टीएमसी ने सबसे बड़ी नगरपालिका दुर्गापुर के साथ-साथ हल्दिया और कूपर्स कैम्प नोटिफाइड एरिया में क्लीन स्विप हासिल कर लिया। इन तीनों नगर निकायों में विपक्षी पार्टी बीजेपी अपनी मौजूदगी भी दर्ज नहीं करा सकी।
काफी जोर आजमाइश करने के बाद भी विपक्षी बीजेपी को धुपगुरी नगरपालिका में 16 में से चार सीटें मिलीं। इसके अलावा बीजेपी को पंसकुड़ा और बुनियादपुर नगरपालिका में भी एक-एक सीट से ही संतोष करना पड़ा।
उधर, सीपीएम की अगुवाई वाले लेफ्ट फ्रंट ने नलहट्टी नगरपालिका में जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस एक भी सीट जीतने में नाकाम रही है।
सभी सात नगरपालिका की कुल 148 सीटों में से 140 पर तृणमूल कांग्रेस और 6 पर बीजेपी जबकि एक-एक सीट पर लेफ्ट फ्रंट और निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है।
टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, ''राज्य में विपक्ष ने कोई सकारात्मक और सृजनात्मक भूमिका नहीं निभाई। वे सिर्फ नकारात्मक राजनीति के जरिए सत्तारूढ़ दल पर सिर्फ राजनीतिक आक्रमण और ममता सरकार की निंदा करते रहे। वे लोगों को सरकार के खिलाफ उकसाते रहे, मगर नतीजा सब के सामने है। हमारी पार्टी ने सभी नगरपालिकाओं में जीत दर्ज की है क्योंकि हमलोग विकास की बात करते हैं और सब जगह विकास करते हैं।''
दुर्गापुर नगर निगम चुनावों में टीएमसी ने 43 वार्डों में जीत दर्ज की है। यहां के चुनाव प्रभारी और ममता सरकार में खेल मंत्री अरूप विश्वास ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिमी बर्दवान में विकास की रफ्तार तेज करने के लिए उसे अलग जिला बनाने का ऐलान किया है। यहां के जनमानस ने मुख्यमंत्री पर भरोसा जताया है।
उन्होंने कहा कि वो इस जीत के लिए वहां के लोगों का आभार प्रकट करते हैं। मंत्री ने कहा कि लोगों ने बीजेपी की नकारात्मक राजनीति और दंगे की कोशिशों को खारिज कर दिया है और बिहार-झारखंड से भाड़े पर लाए गए लोगों के प्रयासों को कुचल दिया है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
28 Mar 2021
'बंगाल में बीजेपी जीती तो शेख़ हसीना के लिए चुनौतियाँ बढ़ेंगी'
'ढाका ट्रिब्यून' में नई दिल्ली स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज़ के सीनियर फ़ेलो ...
05 Jul 2020
कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए कोलकाता में जल्द बनेगा प्लाज्मा बैंक
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार पहुंच गई है। इस वायरस से अब तक ...
11 Apr 2020
महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने तीस अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ाया
महाराष्ट्र ने तीस अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। जबकि पश्चिम बंगाल ने भी तीस अप्रैल तक ...
17 Dec 2019
सीएए और एनआरसी पर ममता बनर्जी की मोदी सरकार को सीधी चेतावनी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को नागरिकत...
16 May 2019
लाइव : बंगाल चुनाव पर कांग्रेस मुख्यालय में रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा एआईसीसी प्रेस वार्ता
लाइव : बंगाल चुनाव पर कांग्रेस मुख्यालय में रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा एआईसीसी प्रेस वार्त...