सरकार बनी तो युवाओं को ढूंढ़-ढूंढ़कर रोजगार देंगे: राहुल गांधी

 07 Feb 2017 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

अगर हमारी सरकार बनी तो हम युवाओं को ढूंढ़-ढूंढ़कर रोजगार देंगे। युवाओं के लिए अलग घोषणापत्र होना चाहिए। मोदी सरकार 1 लाख 10 हजार करोड़ युवाओं को दे देती तो वे अपनी फैक्ट्री लगा लेते। ये कहना था राहुल गांधी का, जो मथुरा के मांट में प्रत्याशी के समर्थन में सभा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मैंने अखिलेश से कहा कि क्यों न युवाओं के लिए हाई क्वालिटी का कोचिंग सेंटर यूपी खोले। युवाओं का अलग मैनिफेस्टो होना चाहिए। हिंदुस्तान की सरकार 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपया 50 परिवारों को दे दिए। यही पैसे युवाओं को लोन दे देते तो वो अपनी फैक्ट्री लगा लेते। लेकिन मोदी ने नहीं किया। हमारी सरकार आई तो युवाओं को ढूंढ़-ढूंढ़कर लाएंगे। उन्हें रोजगार देंगे।

उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर मोदी चुप्पी साध लेते हैं। कर्जा माफ़ नहीं करेंगे। हमारे पास फसल, जमीन, पानी, गेहूं, फल सब है, लेकिन उप्र का किसान आत्महत्या कर रहा है। उन्होंने सवाल किया क्यों? बाराबंकी की पिपरमिंट, प्रतापगढ़ का आंवला, अमेठी का टमाटर, इलाहबाद सा अमरूद दुनिया में नहीं मिलेगा। फिर भी किसान आत्महत्या कर रहा है। हमने प्रदेश की सूरत बदलने को गठबंधन किया।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/