इंडिया सीमेंट में महेंद्र सिंह धोनी की बेसिक सैलरी थी 43 हजार

 09 May 2017 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

आईपीएल के कमिश्नर रह चुके ललित मोदी ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर महेंद्र सिंह धोनी का एक ऑफर लेटर पोस्ट किया है। ललित मोदी ने जो ऑफर लेटर पोस्ट किया है वो इंडिया सीमेंट की तरफ से साल 2012 में धोनी को श्रीनिवासन की कंपनी में वाइस प्रेसीडेंट की नौकरी के लिए जारी किया गया था।

इस ऑफर लेटर के साथ ललित मोदी ने लिखा है कि ये सिर्फ भारत में ही हो सकता है कि कोई बार-बार नियम तोड़ता रहे।

मोदी ने ये भी लिखा कि मुझे हैरानी हो रही है कि आखिर धोनी इतनी कम सैलरी में श्रीनिवासन की कंपनी क्यों ज्वॉइन करेंगे?

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि ललित मोदी और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के बीच हमेशा से विवाद रहा है। इस ऑफर लेटर को जारी कर मोदी ने फिर से एक बार श्रीनिवासन पर निशाना साधा है।

हालांकि ये ऑफर लेटर सही है या फर्जी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी ललित मोदी इस समय भारत से फरार चल रहे हैं।

ललित मोदी ने जो ऑफर लेटर पोस्ट किया है उसपर 29 मई की तारीख लिखी गई है।

लेटर के मुताबिक, 2012 में धोनी को इंडिया सीमेंट में वीपी (मार्केटिंग) बनाया गया था। उनकी बेसिक पे हर महीने 43 हजार रुपए थी। उन्हें हर महीने 21 हजार 970 रुपए महंगाई भत्ता, 20 हजार रुपए स्पेशल पे और 60 हजार रुपए स्पेशल अलाउंस मिलता था। धोनी को न्यूज पेपर-मैगजीन के लिए 175 रुपए और एंटरटेनमेंट के लिए हर महीने 4500 रुपए मिलता था।

ऑफर लेटर में ये भी कहा गया है कि जब तक धोनी चेन्नई के ऑफिस में रहेंगे, तब तक उनका बिजली, पानी और गैस का बिल रिएम्बर्स होगा।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/