'पीएम के फैसले से देश आर्थिक गुलामी की ओर जा रहा है'

 28 Dec 2016 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

नोटबंदी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के महाधरना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर बरसे। उनके द्वारा लिए गए फैसलों को देश के लिए कई मायनों में खतरा बताया। लालू ने कहा कि पीएम के फैसले से देश आर्थिक गुलामी की ओर जा रहा है।

पटना के गर्दनीबाग में हुए महाधरने को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि नोटबंदी का फैसला न देश के हित में है और न ही समाज के किसी भी वर्ग के लिए। देश का किसान आर्थिक रूप से लाचार हो चुका है। उसके पास खाद खरीदने तक के लिए पैसे नहीं हैं। फसल क्या उगाएगा? वह देश का तो क्या अपने परिवार तक का पेट नहीं भर सकता। खेती चौपट हो गई है। मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। वे मर रहे हैं।

उन्होंने कहा यही है मोदी सरकार के अच्छे दिन कि उन्होंने महिलाओं के खोइंचा तक ले लिया।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ पूरा देश और विपक्ष एक है। देशभर में इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। इसकी रणनीति बनाई जा रही है। नए साल में नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाएंगे।

समरस समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि और पूर्व विधायक उदय मांझी भी राजद के महाधरना में शामिल हुए और नोटबंदी के खिलाफ उनका साथ देने का वादा किया। महाधरना में राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/