कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई से पूछा, मोहम्‍मद शमी दुबई क्‍या करने गए थे?

 12 Mar 2018 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ सकती हैं। शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा कोलकाता के लालबाजार थाने में एफ आई आर दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने बी सी सी आई से पूछा है कि शमी दुबई क्या करने गए थे?

पुलिस ने क्रिकेट बोर्ड से इस बाबत पूरा ब्योरा मांगा है। शमी दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटते वक्त दुबई गए थे। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बी सी सी आई को 11 मार्च को पत्र लिख कर जानकारी मांगी गई है।

हसीन जहां का आरोप है कि शमी पाकिस्तानी महिला से मिलने के लिए दुबई गए थे और उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं दी गई थी। हसीन ने शमी का कॉल रिकॉर्ड भी सार्वजनिक किया था। उन्होंने और सबूत होने का भी दावा किया था।

बता दें कि हसीन ने शमी और उनके भाई के खिलाफ घरेलू हिंसा के साथ ही दुष्कर्म और जहर देकर गंभीर नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। यह मामला सामने आने के बाद बी सी सी आई ने शमी का नाम नए कांट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया। भारत के तेज गेंदबाज इन आरोपों को सिरे से खारिज कर चुके हैं।

हसीन जहां ने अपने पति और क्रिकेटर शमी पर पाकिस्तानी महिला अलिश्बा से पैसे लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने शमी द्वारा मैच फिक्स करने का भी दावा किया था। हसीन ने कहा था कि इस मामले में मोहम्मद भाई नामक एक व्यक्ति भी शामिल है। उसके अनुसार, मोहम्मद भाई ब्रिटेन में रहते हैं।

हसीन ने कहा था, ''मोहम्मद शमी, जब मुझे धोखा दे सकते हैं तो वह देश को भी धोखा दे सकते हैं। उन्होंने ब्रिटेन में रहने वाले मोहम्मद भाई के कहने पर दुबई में अलिश्बा से पैसे लिए थे। शमी ने दुबई में खुद के अलावा अलिश्बा के लिए कमरा बुक कराया था।''

शमी ने अपना बचाव करते हुए कहा था कि हसीन जहां का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है।

बता दें कि हसीन ने अपनी शिकायत में कुछ ऐसे आरोप लगाए हैं जो गैरजमानती हैं। इन मामलों में दस साल तक कैद का प्रावधान है।

बता दें कि हसीन की पहली शादी 2002 में हुई थी। हसीन अपने प्रथम पति से तलाक़ ले चुकी है। हसीन को प्रथम पति से दो बेटी है। पहली बेटी दसवीं में पढ़ती है और दूसरी बेटी छठी कक्षा की छात्रा है। हसीन 2012 में शमी से आई पी एल में पहली बार मिली थी जिसमें वह मॉडलिंग कर रही थी। 2014 में हसीन ने मोहम्मद शमी से दूसरी शादी की।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/