ईरान की संसद पर बुधवार (7 जून) को तीन बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। आतंकी संगठन आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
ईरान में आज दो जगह पर आतंकी हमले हुए। इन दोनों ही आतंकी हमलों में 12 लोगों के मारे जाने और 39 लोगों के घायल होने की खबर है।
वहीं सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म होने की जानकारी भी सामने आ रही है।
प्रेस टीवी के मुताबिक, संसद में छिपे सभी आतंकियों को मार गिराया गया है।
बता दें आज दोपहर लगभग 12 से 12:30 बजे के बीच में पहला आतंकी हमला ईरान की संसद पर हुआ। यहां आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में कई लोग घायल हो गए और एक गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं दूसरा हमला दक्षिणी तेहरान इलाके में हुआ। यहां पर खुमैनी दरगाह में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जिसमें कई लोग घायल हो गए और एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं दरगाह पर एक दूसरा हमलावर भी मौजूद था जिसने साइनाइड कैप्सूल खाकर आत्महत्या कर ली।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ईरान के तेहरान में बुधवार को संसद और इमाम अयातुल्लाह खुमैनी की दरगाह पर हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है। आईएस से संबद्ध समाचार एजेंसी अमाक के मुताबिक, ये दोनों हमलों को आईएस ने ही अंजाम दिया है।
ईरानी समाचार एजेंसी आईआरआईबी ने एक सांसद के हवाले से बताया कि हमलावरों ने एके-47 राइफ़लों का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा तेहरान में साइनाइड कैप्सूल खाकर आत्महत्या करने वाले हमलावर के पास से 8 ग्रिनेड्स, राइफल की 10 मैग्जीन और कुछ तरल पदार्थ बरामद किया गया है।
एजेंसी आईआरआईबी के मुताबिक, सांसद इलियास हज़रती ने कहा, ''तीन हमलावर थे जिनमें से दो के पास कलाशनिकोव राइफ़ल और एक के पास कोल्ट पिस्टल थी।''
वहीं संसद में कुछ लोगों को हमलावरों द्वारा बंधक भी बना लिया गया था। आतंकियों को मार गिराने के बाद बंधकों को निकाला गया।
बता दें संसद पर हुए हमले में शामिल एक आतंकी की तस्वीर भी प्रेस टीवी ने अपने ट्वीट के जरिए जारी की थी। संसद पर हमला करने वाले सभी आतंकियों को सुरक्षा बलों द्वारा ढ़ेर किया जा चुका है। इन आतंकी हमलों के बाद ईरान में सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कई जगहों पर रेड भी डाली जा रही है।
प्रेस टीवी के मुताबिक, खुमैनी हमले के मामले में 3 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थिति को अब काबू में कर लिया गया है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा शहर पर आक्रमण बढ़ाया, दो और लोग भूख से मरे