आईपीएल 2017 के लिए 20 फरवरी को हुई नीलामी में तमिलनाडु के एक मजदूर के बेटे को अच्छी कीमत मिली है। उधर, तीन साल पहले ही कॅरिअर शुरू करने वाले एक अफगानी खिलाड़ी को भी आईपीएल टीम में जगह मिल गई है।
25 साल के थंगरासू नटराजन के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन करोड़ रुपए में खरीदा। इस टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग उनसे काफी प्रभावित हैं। वह पहले भी नटराजन को कमाल का पेस बॉलर बता चुके हैं। शायद यही वजह रही कि पंजाब ने महज 10 लाख रुपए बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को तीन करोड़ रुपए देकर अपना बना लिया।
18 साल के अफगान खिलाड़ी राशिद खान भी चार करोड़ में बिकने पर बेहद खुश हैं। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। पूरे चार करोड़ देकर। बेस प्राइस (50 लाख) से आठ गुना ज्यादा।
इशांत शर्मा ने अपनी मूल कीमत दो करोड़ रुपए रखी और उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ा। दोनों दौर में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।
दिग्गज खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा ने अपना आधार मूल्य केवल 50 लाख रुपए रखा था, लेकिन उन पर टेस्ट विशेषज्ञ का ठप्पा लगा हुआ है जो उनके खिलाफ गया।
इरफान पठान को एक अलग तरह की वास्तविकता के कारण बाहर ही रहना पड़ा। पठान जूनियर को लेकर एक व्यंग्य चल रहा है कि वह 'जनवरी से जून' तक के क्रिकेटर हैं जो कि आईपीएल नीलामी से पहले ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
इरफान को भले ही बुरा लग रहा होगा, लेकिन उनकी तेजी पहले जैसी नहीं रही और वह बड़े हिटर भी नहीं हैं। हालांकि मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में उनके एक दो अच्छे प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा है।
जो धारणा पुजारा के लिये नकारात्मक हुई, वही राजस्थान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी के लिये सकारात्मक बनी जिन्हें रायल चैंलेंजर्स ने दो करोड़ रुपए में खरीदा।
अनिकेत भारतीय टेस्ट टीम के लिये नेट्स पर नियमित तौर पर गेंदबाजी करते रहे हैं और कप्तान विराट कोहली लगातार उनका सामना करते रहे हैं। कोहली को पता है कि अनिकेत क्या कर सकते हैं और इसलिए आरसीबी ने उनके लिये लगातार बोली लगायी।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
14 May 2025
पटौदी के नवाब: क्रिकेट के दिग्गज
पटौदी के नवाब: क्रिकेट के दिग्गज
पटौदी के नवाब, जिन्हें मंसूर अल...
02 May 2025
लाला अमरनाथ: भारतीय क्रिकेट का एक अग्रणी क्रिकेटर
लाला अमरनाथ: भारतीय क्रिकेट का एक अग्रणी क्रिकेटर
लाला अमरनाथ भा...
28 Apr 2025
ध्यानचंद: भारतीय हॉकी के जादूगर
ध्यानचंद: भारतीय हॉकी के जादूगर
ध्यान, जिसे अक्सर "भारतीय ह...
02 Feb 2025
ऑनलाइन गेमिंग की दोधारी तलवार: बच्चों पर इसके प्रभाव को समझना
ऑनलाइन गेमिंग की दोधारी तलवार: बच्चों पर इसके प्रभाव को समझना
डि...
10 Jan 2025
ऑस्ट्रेलिया में हिरासत के दौरान मिला खाना ज़हरीला साबित हुआ: नोवाक जोकोविच
ऑस्ट्रेलिया में हिरासत के दौरान मिला खाना ज़हरीला साबित हुआ: नोवाक जोकोविच...