भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन 'तेजस' पटरियों पर दौड़ने लगी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन लखनऊ और दिल्ली के बीच चलेगी।
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन है। मैं इसमें यात्रा करने वाले पहले यात्रियों को बधाई देता हूं, और उम्मीद करता हूं कि अन्य शहरों को जोड़ने के लिए भी इसी तरह की पहल की जाएगी।''
प्राइवेट ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' से यात्रा करने वाले यात्रियों को यदि ट्रेन नियत समय पर नहीं पहुंचाती है तो इसके बदले यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा।
इस नियम के अनुसार अगर ट्रेन एक घंटे से अधिक लेट होती है, तो यात्री को 100 रुपये और अगर ट्रेन दो घंटे से ज्यादा लेट होती है, तो यात्री को 250 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इतना ही नहीं ट्रेन के यात्रियों को 25 लाख रुपये का बीमा भी दिया जाएगा।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
मुज़फ़्फ़रनगर में कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों के नाम सार्वजनिक करने पर सुप्रीम ...
हाथरस सत्संग हादसे में एसडीएम, सीओ समेत छह अफ़सर निलंबित
मंगलवार...
'चंद्रशेखर के मृत्यु से एक राजनीतिक युग का अंत हुआ'
सोमव...
भारत के प्रान्त उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए गैंग रेप और हत्या मामले में...
एक अहम फ़ैसले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 11 नवंबर 2020 को दिए आदेश में कहा है कि अपनी पसंद के...