इंडिया ओपन सुपर सीरिज: सिंधु ने सायना को हराया, सेमीफाइनल में पहुंचीं

 31 Mar 2017 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु ने दिग्गजों के मुकाबले में हमवतन साइना नेहवाल को सीधे गेम में हराकर इंडिया ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

सिंधु ने अपनी सीनियर को 21-16, 22-20 से हराया। अब वह सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त कोरिया की सुंग जि हयून से खेलेगी। लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना और सिंधु इससे पहले सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय मैच एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे और 2014 सैयद मोदी टूर्नामेंट में साइना ने वह मैच सीधे गेम में जीता था।

इस साल की शुरुआत में प्रीमियर बैडमिंटन लीग में उनका सामना हुआ जिसमें सिंधु ने जीत दर्ज की। इंडियन बैडमिंटन लीग 2013 में साइना ने सिंधु को हराया था। इससे पहले दूसरी वरीयता प्राप्त कोरिया की सुंग जि हयून ने गत चैम्पियन पांचवीं वरीयता प्राप्त रेत्चानोक इंतानोन को 21-16, 22-20 से मात दी। वहीं चौथी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची ने पूर्व ऑल इंग्लैंड चैम्पियन नोजोमी ओकुहारा को 21-13, 11-21, 21-18 से हराया।

पुरुष एकल में दो बार के उपविजेता डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने चीनी ताइपै के जू वेइ वांग को 19-21, 21-14, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/