भारत ने पाकिस्तान का दावा किया ख़ारिज, भारत ने एफ़-16 विमान के सबूत पेश किए

 28 Feb 2019 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )

भारत का कहना है कि पाकिस्तान का वो दावा झूठा है जिसमें उसने कहा था कि उसकी सेना ने भारत में एफ़-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल नहीं किया है।

पाकिस्तान की ओर से भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा के बाद गुरुवार शाम भारत की तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने साउथ ब्लॉक के लॉन में संयुक्त प्रेस वार्ता की।

इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पाकिस्तान द्वारा भारत के कश्मीर में सेना के ठिकानों पर हमले के लिए एफ़-16 लड़ाकू विमान के इस्तेमाल के सबूत पेश किए गए।

भारतीय वायु सेना ने कहा कि पाकिस्तानी वायु सेना का एफ़-16 लड़ाकू विमान भारतीय क्षेत्र में दाख़िल हुआ था और उसने सेना के परिसर को निशाना बनाया था, लेकिन नाकाम रहे।

भारतीय वायु सेना ने बताया कि इस घटना के बाद भारतीय वायु सेना के मिग-21 बाइसन विमानों ने एफ़-16 विमान का पीछा किया और उसे मार गिराया। इस दौरान भारतीय मिग-21 विमान ग़ायब हो गया और भारतीय वायु सेना के पायलट पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में गिरे।

इस प्रेस कॉन्फ़्रेस में थल सेना की ओर से मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल, वायु सेना की ओर एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर और नौसेना की ओर से रियर एडमिरल दलबीर सिंह गुजराल शामिल हुए थे।

भारतीय वायुसेना के एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने बताया कि 27 फ़रवरी को भारतीय वायु सेना ने भारत के कश्मीर में पाकिस्तानी विमानों को दाख़िल होते देखा।

एयर वाइस मार्शल कपूर ने बताया कि पाकिस्तान कहता आया है कि इस घटना में एफ़-16 का इस्तेमाल नहीं हुआ है, लेकिन भारत के कश्मीर के राजौरी में एफ़-16 की एमरैम मिसाइल के टुकड़े बरामद हुए हैं।

विंग कमांडर अभिनंदन की पाकिस्तान से रिहाई की घोषणा पर कपूर ने कहा कि उनके वापस आने की ख़ुशी हुई है और यह जेनेवा कन्वेंशन के तहत लिया गया फ़ैसला है।

वायुसेना ने कहा कि पाकिस्तान झूठे दावे कर रहा है कि उसने एफ़-16 विमान का इस्तेमाल नहीं किया, उनके पास एमरैम मिसाइल के टुकड़ों के अलावा ऐसे इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर मिले हैं जो यह साबित करता है कि पाकिस्तान ने एफ़-16 का इस्तेमाल किया है।

भारतीय सेना के मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल ने बताया कि पाकिस्तानी वायु सेना ने ब्रिगेड, बटालियन हेडक्वॉर्टर और लॉजिस्टिक को निशाना बनाया था। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पूरी तैयारी कर रखी है और किसी भी स्थिति के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, ''हम शांति चाहते हैं और भड़काऊ कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।''

नौसेना के रियर एडमिरल दलबीर सिंह गुजराल ने कहा कि भारतीय नौसेना हर मोर्चे पर तैयार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नौसेना भारत और उसकी जनता की सुरक्षा में तैनात हैं।

एयर वाइस मार्शल कपूर ने बालाकोट में भारतीय कार्रवाई पर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया।

उन्होंने कहा, ''हमारे पास पूरे सबूत हैं कि वहां कितने लोग मारे गए थे और अभी यह कहना जल्दबाज़ी होगी।  कुल कितने लोग मारे गए। हमारे पास सबूत हैं कि जो जगहें हमें नष्ट करने थे, वह हमने नष्ट किए और यह सरकार के ऊपर है कि वह कब सबूत जारी करती है या नहीं।''

सेना के मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल ने कहा कि पिछले दो दिनों में कम से कम 35 बार पाकिस्तान ने सीज़फ़ायर उल्लंघन किया है और भारतीय सेना उसका जवाब दे रही है।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

Copyright © 2025 IBTN Al News All rights reserved. Powered by IBTN Media Network & IBTN Technology. The IBTN is not responsible for the content of external sites. Read about our approach to external linking