पंजाब में 70 फीसदी वोटिंग, गोवा में 83 फीसदी वोटिंग

 04 Feb 2017 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

पंजाब में शनिवार को विधानसभा चुनाव में करीब 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जिस दौरान राज्य में तकनीकी गड़बड़ी एवं हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं।

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, सत्ताधारी शिअद-भाजपा गठबंधन और आप के बीच मुकाबला है।

निर्वाचन कायार्लय के एक प्रवक्ता ने मतदान प्रतिशत का प्रारंभिक आंकड़ा देते हुए कहा कि करीब 70 प्रतिशत मतदान हुआ है।

गोवा विधानसभा चुनावों में शनिवार को 83 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। इस चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा का तगड़ा मुकाबला कांग्रेस, आप और एमजीपी, शिवसेना व जीएसएम के गठबंधन से है।

वहीं पंजाब में 117 सीटों पर शाम 4 बजे तक करीब 66 फीसदी मतदान हुआ है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी, चुनाव) वीके भावरा ने कहा कि हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर एकल चरण वाला मतदान शांतिपूर्ण रहा।

पुलिस ने बताया कि संगरूर जिले में सुल्तापुर गांव में आप और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए संघर्ष में दो व्यक्ति घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि तरण तारण जिले में लालू घुमान गांव में एक मतदान केंद्र के बाहर एक अकाली समर्थक द्वारा कथित तौर पर की गई गोलीबारी में जगजीत सिंह नाम का एक कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गया।

पंजाब विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान की पर्ची देने वाली ईवीएम मशीन बड़ी संख्या में लगायी गई हैं। इन मशीनों में राज्य में मतदान प्रक्रिया के दौरान तकनीकी गड़बड़ी आई। निर्वाचन कायार्लय के एक प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी मजीठा और संगरूर में मतदान पर्ची देने वाली ईवीएम मशीनों में आने की जानकारी मिली। इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दे दी गई है।

पंजाब के मुख्य निवार्चन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि मशीनों में गड़बड़ी के चलते कई बार मतदान रोकना पड़ा। उन्होंने बताया कि इन मशीनों को अन्य मशीनों से बदला गया।

निवार्चन विभाग के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि 2012 के विधानसभा चुनाव में 79 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाला था। मतदान के अंतिम आंकड़े का अभी इंतजार है क्योंकि मतदान बूथों के भीतर पंक्तियों में खड़े सभी लोगों को मतदान की इजाजत दी जाएगी।

मतदान समाप्त होने से कुछ ही समय पहले पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शांतिपूर्ण मतदान और शिअद भाजपा गठबंधन में फिर से विश्वास जताने के लिए पंजाबियों को धन्यवाद दिया। बादल के प्रवक्ता ने उनके हवाले से कहा कि नकारात्मक एजेंडे के बावजूद लोगों के प्यार से अभिभूत हूं।

इस बार मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल, कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कैप्टेन अमरिंदर सिंह सहित 1145 उम्मीदवारों का फैसला करने के लिए 1.98 करोड़ मतदाताओं में से करीब 70 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 19879069 हैं जिसमें से 9375546 महिला मतदाता हैं। 425 किन्नर मतदाता हैं। चुनाव मैदान में 81 महिलाएं एवं एक किन्नर है। पुलिस ने बताया कि फतेहगढ़ चुरियां विधानसभा क्षेत्र के रोपोवाली गांव में कांग्रेस और शिअद समर्थकों के बीच हुई झड़प में छह व्यक्ति घायल हो गए।

मजीठा में अकाली उम्मीदवार बिक्रम सिंह मजीठिया और कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर राज सिंह लल्ली के बीच तब तीखी नोंक झोंक हो गई जब मजीठिया ने कथित तौर पर मतदान केंद्र के भीतर वाहन लाने पर आपत्ति जतायी।

मजीठा ने अपने प्रतिद्वंद्वी से कहा कि नियम नहीं तोड़िए। मजीठिया ने चालक से वाहनों को मतदान केंद्र से बाहर ले जाने के लिए कहा। मजीठिया तीसरी बार मजीठा से चुनाव लड़ रहे हैं।

गोवा विधानसभा चुनावों में शनिवार को 83 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। इस चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा का तगड़ा मुकाबला कांग्रेस, आप और एमजीपी, शिवसेना व जीएसएम के गठबंधन से है। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, शाम पांच बजे के बाद भी राज्य में कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारों को देखते हुए मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है। खनन पटटी संखलिम, बिचोलिम और चचोर्रेम में भारी मतदान देखा गया।

उन्होंने कहा कि 40 विधानसभा सीटों के लिए यह चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ और इस तटीय राज्य में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की रिपोर्ट नहीं आई। हालांकि कुछ इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में खराबी और एक मतदान केन्द्र में मतदान निरस्त किए जाने की रिपोर्ट है।

पणजी शहर में एक मतदान केन्द्र के बाहर 78 वर्षीय एक महिला की मत्यु हो गई। लेसिले सलदान्हा मतदान केन्द्र के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार कर रही थीं और अचानक गिर पड़ीं और उनकी मत्यु हो गई।

विभिन्न मतदान केन्द्रों से चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 11.10 लाख मतदाताओं में से 83 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनावों में 83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, केन्द्रीय मंत्री श्रीपद नाईक और मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर ने शुरुआत में ही मतदान किया। इस चुनाव में कुल 250 उम्मीदवार खड़े हैं जिसमें कई निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं। यह चुनाव गोवा के पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों- चर्चिल एलेमाओ, प्रतापसिंह राणे, रवि नाईक, दिगंबर कामत और लुइजिन्हो फलेरियो एवं मौजूदा मुख्यमंत्री परसेकर के भाग्य का फैसला करेगा। भाजपा ने 36 उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि कांग्रेस ने 37 और आप ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

वर्ष 2012 में चुनाव पूर्व गठबंधन करने वाली भाजपा इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है क्योंकि उसकी सहयोगी रही एमजीपी ने आरएसएस के बागी नेता सुभाष वेलिंगकर द्वारा स्थापित गोवा सुरक्षा मंच और शिवसेना के साथ एक मोर्चा बना लिया है। इन चुनावों में डाले गए मतों की गणना 11 मार्च को होगी।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

Copyright © 2024 IBTN Al News All rights reserved. Powered by IBTN Media Network & IBTN Technology. The IBTN is not responsible for the content of external sites. Read about our approach to external linking