अगर इस सजा की तामील की जाती है तो यह सुनियोजित हत्या की कार्रवाई होगी: भारत

 11 Apr 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्‍तान में मौत की सजा सुनाए जाने पर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में कहा कि भारत यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा कि पाकिस्तान में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को न्याय मिले।

उन्होंने कहा, ''हमारे पास यह कहने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है कि अगर इस सजा की तामील की जाती है तो यह सुनियोजित हत्या की कार्रवाई होगी।''

सुषमा ने कहा कि कुलभूषण जाधव पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह मनगढ़ंत तथा हास्यास्पद हैं और उनके द्वारा गलत काम करने का कोई सबूत नहीं है।

उन्होंने कहा कि जाधव ईरान में कारोबार करते थे और वहां से उनका अपहरण कर पाकिस्तान लाया गया। उन्हें बचाव का मौका दिए बिना मुकदमा चलाया गया। जाधव के मामले में सुषमा स्‍वराज ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर से प्रस्‍ताव तैयार करने में मदद मांगी है। यह प्रस्‍ताव संसद के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा।

संसद में बयान देने के बाद विदेश मंत्री सुषमा कांग्रेस सांसदों की तरफ गईं। वहां उन्‍होंने थरूर से प्रस्‍ताव तैयार करने का अनुरोध किया। इस पर शशि थरूर ने अपने दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से अनुमति लेने के बाद खुशी-खुशी अनुरोध को मान लिया।

थरूर ने बाद में एनडीटीवी को बताया, ''यह ऐसा मामला है जो हम सब से जुड़ा हुआ है।'' गौरतलब है कि पिछले साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2008 मुंबई हमले में आरोपी जकी-उर-रहमान लखवी की रिहाई की निंदा को लेकर ड्राफ्ट तैयार करने को कहा था।

जाधव के मामले में राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जाधव को एक सुनियोजित तरीके से फंसाया गया है। यह विश्व मंच पर भारत की छवि खराब करने की कोशिश है। पाकिस्तान अब तक भारत के साथ जो कुछ करता आया है, उसका आरोप अब वह जाधव पर मढ़कर उन्हें फंसा रहा है।

सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर भाजपा के किरीट सोमैया ने यह मामला उठाया और सरकार से पाकिस्तान की इस कार्रवाई की निंदा किए जाने की मांग की।

कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में चुप क्यों बैठी है?

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री को जाधव को बचाने की कोशिश करनी चाहिए अन्यथा यह भारत की कमजोरी साबित होगा।

लोकसभा में सदस्यों द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''पाकिस्तान द्वारा जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने पर पूरा देश न केवल चिंतित है बल्कि आक्रोशित भी है। सरकार इस सजा की कड़ी निंदा करती है जो कि कानून और न्याय के मूलभूत सिद्धांतों को ध्यान में रखे बिना सुनायी गयी है। कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए भारत सरकार जो भी करना होगा, करेगी। कुलभूषण के साथ न्याय होगा।''

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/