पाकिस्तान में त्रिशंकु असेंबली: पाकिस्तान में बनेगी गठबंधन की सरकार

 27 Jul 2018 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इमरान खान के पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनने की प्रबल संभावना के मद्देनजर उन्हें शासनाध्यक्ष को दी जाने वाली वीवीआईपी सुरक्षा मुहैया करायी गयी है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्टों में दी गयी है।

पाकिस्तान के समाचार पत्र 'डॉन' की एक रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 25 जुलाई के चुनावों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद पार्टी प्रमुख को वीवीआईपी प्रोटोकॉल दिया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फैसले के बाद, इमरान खान और उनके आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही उन्होंने वीआईपी संस्कृति खत्म करने का वादा किया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इमरान खान के बनिगाला आवास का दौरा किया और उनके सुरक्षा अधिकारी से मुलाकात की।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने उनके आवास के साथ ही आस-पास के क्षेत्र का भी आकलन किया। पुलिस ने उन स्थानों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है, जहां इमरान खान जाएंगे। इमरान खान के आवास के बाहर एक एंबुलेंस और दमकल गाड़ियां भी तैनात की गयी हैं। अधिकारियों ने बताया कि उनके आवास के आसपास पैदल गश्ती दल और मोटरसाइकिल गश्ती दल भी तैनात किए गए हैं।

इमरान खान के आवास के पास की एक पहाड़ी पर भी सुरक्षा बढाने का सुझाव दिया गया है क्योंकि पहाड़ी से इमरान खान का घर दिखता है। उनकी सुरक्षा टीम के प्रभारी से कहा गया है कि वह उनकी आवाजाही के बारे में पहले से जानकारी दें ताकि उन स्थानों पर रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था की जा सके।

इमरान खान की जीत हो गई है, लेकिन सरकार बनाने के लिए उन्हें गठबंधन की जरूरत पड़ेगी। काफी धीमी मतगणना के बाद पाकिस्तान के चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी नेशनल एसेंबली की 269 सीटों में से 109 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। इस चुनाव में उनके विरोधी शाहबाज शरीफ के पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) को 63 सीटें मिली है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जेल जाने के बाद पार्टी को संभालने वाले शाहबाज शरीफ ने इसमें व्यापक फर्जीवाड़ा और धांधली का आरोप लगाकर चुनाव नतीजे को खारिज कर दिया।

इससे पहले, इमरान खान ने गुरुवार को अपनी जीत की घोषणा करते हुए फर्जीवाड़े के आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के इतिहास में यह सबसे ज्यादा पारदर्शी चुनाव है। इस चुनाव में तीसरे स्थान पर बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी रही, जिसे 39 सीटों पर जीत हासिल हुई है। हालांकि, अभी 20 और सीटों पर मतगणना का काम चल रहा है।

संबोधन के दौरान इमरान ने नया पाकिस्तान बनाने का वादा किया। इसके बाद चीन, अफगानिस्तान, सऊदी अरब, ईरान और अमेरिका के साथ संबंधों पर बात की। जबकि भारत का नाम सबसे बाद में लिया। इस दौरान इमरान ने चीन से सीख लेने की बात कही तो वहीं भारत को सबक की सलाह दे डाली। इमरान ने कश्मीर राग अलापते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान बातचीत के जरिए ही इस मसले को सुलझा सकते हैं।

इमरान ने कश्मीर मुद्दे को बड़ी समस्या बताया। उन्होंने कहा कि इस मसले का हल करना जरूरी है। मैं चाहता हूं कि भारत से संबंध बेहतर हों और उसके साथ बातचीत आगे बढ़ाना चाहता हूं।

इमरान ने कहा, मुझे अफसोस हुआ कि हिंदुस्तान के मीडिया ने मुझे ऐसे दिखाया, जैसे मैं किसी बॉलीवुड फिल्म का विलेन हूं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान-हिंदुस्तान के रिश्ते बेहतर होते हैं तो हमारे लिए अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि भारत  एक कदम बढ़ाएंगे, हम दो कदम बढ़ाएंगे।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

Copyright © 2025 IBTN Al News All rights reserved. Powered by IBTN Media Network & IBTN Technology. The IBTN is not responsible for the content of external sites. Read about our approach to external linking