लॉस एंजेलिस में लगी आग से अब तक कितना नुकसान हुआ?
शुक्रवार, 10 जनवरी, 2025
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है। आग ने कई इलाक़ों को अपने चपेट में ले लिया है।
अमेरिका के अधिकारियों के मुताबिक़ आग से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।
यह आग लॉस एंजेलिस के जिन इलाक़ों में फैली है उनमें पैलिसाइड्स, ईटन, हर्स्ट, लिडिआ और कैनेथ शामिल हैं।
इन पांचों इलाक़ों में पैलिसाइड्स में सबसे ज़्यादा आग फैली हुई है। पैसिफ़िक पैलिसाइड्स में आग की चपेट में लगभग 20 हज़ार एकड़ का क्षेत्र आ चुका है। अब तक मात्र छह प्रतिशत आग पर काबू पाया गया है।
ईटन में लगी आग की वजह से ऑल्टाडेना और पैसाडेना में लगभग 14 हज़ार एकड़ का इलाका जल रहा है। यहां की आग पर एक भी प्रतिशत काबू नहीं पाया जा सका है।
जिन पांच इलाक़ों में आग फैली है उनमें से कैनेथ सबसे नया है। कैलिफोर्निया के वेस्ट हिल्स में लॉस एंजिलेस और वेंचुरा काउटी का 960 एकड़ का क्षेत्र आग से प्रभावित हुआ है। आग पर एक भी प्रतिशत काबू नहीं पाया जा सका है।
हर्स्ट के सिलमार में 700 एकड़ के इलाके में फ़ायर फ़ाइटर्स आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। अब तक 10 प्रतिशत आग पर काबू पाया जा चुका है।
लिडिआ में फ़ायर फ़ाइटर्स ने 60 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया है। यहां एक्टन शहर में करीब 400 एकड़ का क्षेत्र आग से प्रभावित है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
03 Jan 2026
लाइव: ट्रंप का दावा है कि हमलों के बाद वेनेजुएला के मादुरो को पकड़ लिया गया
लाइव: ट्रंप का दावा है कि हमलों के बाद वेनेजुएला के मादुरो को पकड़ लिया गया
17 Nov 2025
लाइव: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा, बांग्लादेश ने भारत से उन्हें वापस करने का अनुरोध किया
लाइव: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा, बांग्लादेश ने भारत ...
17 Nov 2025
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मुकदमे को राजनीति से प्रेरित होने से किया इनकार
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मुकदमे को राजनीति से प्रेरित होने से किया इनकार
17 Nov 2025
लाइव: बांग्लादेश की हसीना को मानवता के विरुद्ध अपराधों के लिए मौत की सज़ा
लाइव: बांग्लादेश की हसीना को मानवता के विरुद्ध अपराधों के लिए मौत की सज़ा<...