बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के बाद अब उत्तराखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा, ''शुक्रिया 'मोदी क्रांति' और ईवीएम 'चमत्कार'।
हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की बात नहीं कही, लेकिन जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की बात कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, ''आप लोग सब कुछ जानते हैं। मैं आप लोगों को गुमराह नहीं कर रहा। मैं यह समझने के लिए आप लोगों पर छोड़ता हूं।''
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस बारे में सफाई देनी चाहिए कि चुनाव प्रक्रिया को इतना लंबा क्यों खींचा गया?
हरीश रावत से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर ईवीएम से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि ईवीएम पर लोगों ने चाहे किसी भी दल के निशान पर बटन दबाया हो, लेकिन ईवीएम ने सिर्फ भाजपा को ही वोट दिया।
मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को चुनौती दी है कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो यूपी विधानसभा चुनाव रद्द कराकर फिर से चुनाव कराएं।
मायावती ने कहा कि अगर मोदी और अमित शाह दूध के धुले हैं तो बैलेट पेपर से फिर से चुनाव करा लें, सही स्थिति सामने आ जाएगी।
इसके साथ ही मायावती ने कहा कि उन्होंने इस बारे में चुनाव आयोग को पत्र लिखा है कि लोगों को अब ईवीएम मशीन में भरोसा नहीं रह गया है।
हालांकि, चुनाव आयोग ने मायावती के पत्र का जवाब देते हुए इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
उत्तराखंड का देखा जाए तो 70 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 56 सीटें जीत ली हैं। वहीं कांग्रेस ने केवल 11 सीटें जीती हैं। इसके अलावा दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री हरीश रावत दोनों सीटों से हार गए।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
15 Nov 2025
बिहार विधान सभा 2025 के चुनाव में महागठबंधन की करारी हार क्यों हुई?: विश्लेषण
बिहार विधान सभा 2025 के चुनाव में महागठबंधन की करारी हार क्यों हुई?: विश्लेषण ...
12 Nov 2025
लाइव: नई दिल्ली, इस्लामाबाद में धमाकों के बाद भारत, पाकिस्तान ने जांच शुरू की
लाइव: नई दिल्ली, इस्लामाबाद में धमाकों के बाद भारत, पाकिस्तान ने जांच शुरू की
11 Nov 2025
दिल्ली लाल किला विस्फोट लाइव: 13 लोगों की मौत के बाद भारत में आतंकवाद विरोधी कानून लागू
दिल्ली लाल किला विस्फोट लाइव: 13 लोगों की मौत के बाद भारत में आतंकवाद विरोधी कानून ...
05 Aug 2025
उत्तर भारत के एक गाँव में अचानक आई बाढ़ से कम से कम चार लोगों की मौत, दर्जनों लापता
उत्तर भारत के एक गाँव में अचानक आई बाढ़ से कम से कम चार लोगों की मौत, दर्जनों लापता...
12 Jun 2025
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 240 से ज़्यादा लोग सवार थे
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 240 से ज़्यादा लोग सवार थे