पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की पुलिस के मुताबिक लाहौर में हुए धमाके का निशाना जमात उद दावा के प्रमुख हाफ़िज़ सईद का घर था।
लाहौर के जौहर टाउन इलाके में बुधवार, 23 जून 2021 को हुए इस धमाके में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है जबकि 14 लोग घायल हुए हैं।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस के आईजी इनाम ग़नी ने बताया कि हाफ़िज़ सईद के घर के पास सुरक्षा होने की वजह से हमलावर घर तक नहीं पहुंच सके।
पाकिस्तान में मौजूद बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री के मुताबिक आईजी ग़नी ने मीडिया को जानकारी दी, ''धमाका हाफ़िज़ सईद के घर के पास हुआ। घर के पास पुलिस होने के वजह से हमलावर वहां तक नहीं पहुंच सके।''
आईजी ग़नी ने कहा कि ऐसा लगता है कि हमलावरों का निशाना हाफ़िज़ सईद के घर के पास बनी पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी थे।
इसके पहले लाहौर के कमिश्नर कैप्टन (रिटायर्ड) उस्मान यूनिस ने दो लोगों की मौत और 14 लोगों के ज़ख़्मी होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि घायलों में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की स्थिति गंभीर है। उन्होंने बताया कि मौके पर विस्फोटक कैसे पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा में 50 से ज़्यादा लोगों को मार डाला, क़तर पर हमले से क्षेत्र मे...
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित