दिल्ली यूनिवर्सिटी में दो छात्र संगठनों के बीच हिंसक भिड़ंत के बाद एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाने वाली गुरमेहर कौर ने खुद को पूरे आंदोलन से अलग कर लिया है। 2016 में जब उन्होंने भारत और पाकिस्तान के नेताओं से शांति वार्ता करने की अपील करता एक वीडियो बनाया था, तब कौर पहली बार चर्चा में आई थीं।
हालांकि अब उनकी एक फेसबुक पोस्ट ने भारत में एक अलग बहस को जन्म दे दिया है। कारगिल शहीद की बेटी, गुरमेहर कौर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, उन्हें 'चुनावी शिगूफा' बताया गया। इस बीच, कई आवाजें उनके समर्थन में भी उठीं, मगर पूरे हंगामे से वह खुद बेहद दुखी हैं।
रेडिफ डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ किया कि वह किसी स्टूडेंट यूनियन का हिस्सा नहीं, बस दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा भर हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्हें जो बलात्कार की धमकियां मिली थीं, उनके बारे में वह निश्चित तौर पर नहीं कह सकतीं कि ऐसा एबीवीपी की तरफ से किया गया या नहीं।
गुरमेहर कौर ने बताया कि उन्हें फेसबुक पर रेप की धमकियां मिलीं और एक शख्स ने उन्हें कहा कि '2017 उनकी जिंदगी का आखिरी साल होगा।'
कौर के मुताबिक, उन्होंने शिकायत दर्ज कराने की कार्यवाही शुरू कर दी है। गुरमेहर ने बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के ट्वीट जिसमें उन्होंने कौर की तुलना दाऊद इब्राहिम से की थी, पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
कौर के अभियान पर क्रिकेटर विरेंदर सहवाग ने चुटीला ट्वीट किया था, जिसे बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हूडा ने भी सराहा।
इस पर कौर ने कहा कि 'मुझे मिल रही नफरत को और भड़काने के लिए मैं विरेंदर सहवाग का धन्यवाद करती हूं। आखिर में, मैं एक 20 साल की लड़की हूं और अगर विरेंदर सहवाग और रणदीप हूडा अपनी पोजिशन का इस्तेमाल मेरे खिलाफ करना चाहते हैं तो ठीक है। ये उनके लिए अच्छा है।'
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
14 May 2025
पटौदी के नवाब: क्रिकेट के दिग्गज
पटौदी के नवाब: क्रिकेट के दिग्गज
पटौदी के नवाब, जिन्हें मंसूर अल...
02 May 2025
लाला अमरनाथ: भारतीय क्रिकेट का एक अग्रणी क्रिकेटर
लाला अमरनाथ: भारतीय क्रिकेट का एक अग्रणी क्रिकेटर
लाला अमरनाथ भा...
28 Apr 2025
ध्यानचंद: भारतीय हॉकी के जादूगर
ध्यानचंद: भारतीय हॉकी के जादूगर
ध्यान, जिसे अक्सर "भारतीय ह...
02 Feb 2025
ऑनलाइन गेमिंग की दोधारी तलवार: बच्चों पर इसके प्रभाव को समझना
ऑनलाइन गेमिंग की दोधारी तलवार: बच्चों पर इसके प्रभाव को समझना
डि...
10 Jan 2025
ऑस्ट्रेलिया में हिरासत के दौरान मिला खाना ज़हरीला साबित हुआ: नोवाक जोकोविच
ऑस्ट्रेलिया में हिरासत के दौरान मिला खाना ज़हरीला साबित हुआ: नोवाक जोकोविच...